scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिले कर्टनी वाल्श, आरपी सिंह, बड़े स्तर के मैच का आयोजन संभव

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्स और पूर्ण क्रिकेटर आरपी सिंह (सीनियर) सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ मेधा रूपम से मुलाकात की. ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में बड़े स्तर के मैच के आयोजनों पर चर्चा की.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिले कर्टनी वाल्श, आरपी सिंह
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिले कर्टनी वाल्श, आरपी सिंह

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्स और पूर्ण क्रिकेटर आरपी सिंह (सीनियर) सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ मेधा रूपम से मुलाकात की. ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में बड़े स्तर के मैच के आयोजनों पर चर्चा की. आने वाले दिनों में बडे़ स्तर के मैच कराने की योजना है. 

Advertisement

प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. प्राधिकरण के सीईओ ने क्रिकेट ग्राउंड और उपलब्ध सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. 

सीईओ से मीटिंग के दौरान आरपी सिंह के बेटे और अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य हैरी सिंह, बिग क्रिकेट लीग के सीएमओ अनिरुद्ध सिंह, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रबंधक हरे कृष्णा भी शामिल रहे.

आरपी सिंह का करियर
आरपी सिंह भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. अपने तीसरे एक दिवसीय मैच में सिंह को अपना पहला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला था. आरपी सिंह को जनवरी 2006 में फ़ैसलाबाद, पाकिस्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए चुना गया था. उन्होंने मैच में 5 विकेट लेने के बाद अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता.

Advertisement

2006 में पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच में सिंह ने 4 विकेट लिए और भारत को सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त मिल गई और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली. अपने पहले 11 एकदिवसीय मैचों में उन्हें 3 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

आरपी सिंह को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और लॉर्ड्स में 59 रन देकर 5 विकेट लिए, जो टेस्ट में उनका पहला पांच विकेट था.

Live TV

Advertisement
Advertisement