scorecardresearch
 

ममता बनर्जी बोलीं- दूसरे राज्यों से आ रहे ट्रक से फैल रहा कोरोना, करेंगे जांच

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण किस माध्यम से आ रहा है इस पर अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है और ट्रकों के टायर की फॉरेंसिक जांच करना जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह संक्रमित नहीं हैं.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो-Getty Images)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झारग्राम में कोरोना में बढ़ोतरी पर चिंता जताई
  • अधिकारी कोरोना से निपटने का प्लान बनाएं- ममता
  • 'ट्रक ड्राइवर ढाबा पर खाना खाने से करें परहेज'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने प्रशासनिक बैठक के दौरान झारग्राम में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई. ममता बनर्जी ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक और लॉरी से कोरोना फैल रहे हैं. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण किस माध्यम से आ रहा है इस पर अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है और ट्रकों के टायर की फॉरेंसिक जांच करना जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह संक्रमित नहीं हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीएम ने कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारग्राम की सीमा झारखंड से लगती है. मुंबई, चेन्नई और अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक जिले से होकर गुजरते हैं. टोल प्लाजा से गुजरने वाली कुछ लॉरी की हम जांच करवा सकते हैं. इससे पता चल सकता है कि क्या इनके माध्यम से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है या नहीं.' उन्होंने कहा कि यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि कोरोना वायरस कपड़ों और बैग से फैलता है या नहीं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि यह कोरोना हवा से भी फैलता है. दरअसल हमें यह पक्के तौर पता नहीं है कि यह कैसे फैल रहा है? हो सकता है कि यह उन बैग से फैल रहा हो जो हम इस्तेमाल करते हैं. हम यही कर सकते हैं कि हमें एहतियाती उपाय करने होंगे. झारग्राम में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए हमें पहले से कदम उठाने होंगे. 

ममता बनर्जी ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक चालकों को अपने साथ खाना लेकर आना चाहिए. ट्रक ड्राइवरों के ढाबे पर बैठकर खाने से भी वायरस फैल सकता है. मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुमकिन है कि जब ड्राइवर लोग ढाबा पर बैठते हैं तो कोरोना का संक्रमण फैलता हो. अगर वो ढाबों पर खाना खा रहे हैं तो वहां उचित स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए. सीएम ने प्रशासन से इस संबंध में एक योजना बनाने को कहा है.


 

Advertisement
Advertisement