2,423 new #COVID19 cases & 3,342 recoveries reported in Odisha till October 11. The total number of cases rises to 2,54,662, including 2,27,615 recoveries & 25,954 active cases: State Health Department, Govt of Odisha
— ANI (@ANI) October 12, 2020
66,732 new confirmed #COVID19 cases recorded in the last 24 hours. 81% of these are from 10 states & UTs. Maharashtra is still reporting a very high number of new cases with more than 10,000 cases followed by Karnataka & Kerala with more than 9,000 cases each: Ministry of Health https://t.co/na3cg7wDW0 pic.twitter.com/1oJqmz06dA
— ANI (@ANI) October 12, 2020
हरियाणा में कोविड-19 से रविवार को सात और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,579 पहुंच गई जबकि राज्य में 1,065 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,42,155 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से जींद और यमुनानगर में दो-दो जबकि भिवानी, पंचकूला और नूंह जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई. इसके अनुसार राज्य में अभी 10,573 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि स्वस्थ होने की दर 91.45 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी से ठीक होने के बाद अब तक 1,30,003 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है. सरकारी बुलेटिन में रविवार को बताया गया है कि इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5059 हो गई है जबकि मृतक संख्या 64 हो गई है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से आज सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक, 87 और मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं. इसके बाद उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1022 हो गई है. इनमें 785 मरीज लेह में और 237 रोगी कारगिल जिले में अपना इलाज करा रहे हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कारण 64 लोगों की जान गई है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या 787 पहुंच गई है जबकि रविवार को संक्रमण के 574 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 92,525 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 83,571 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 8,167 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,523 नए मामले सामने आए हैं और 75 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7.10 लाख तक पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 9,966 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि दिन में 10,107 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि 1.20 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है और इनमें से 1.19 लाख मरीजों को निर्धारित अस्पतालों में पृथक-वास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है. वहीं 904 लोग आईसीयू में हैं.
9 new #COVID19 cases reported in Mizoram, taking the total tally to 2,184. The number of active cases is at 174 while 2,010 people have been discharged so far. No death reported in the State till date: Government of Mizoram pic.twitter.com/WeNBGi1osD
— ANI (@ANI) October 12, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी रविवार तक तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,78,72,093 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 9,94,851 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
दक्षिण भारत में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केरल में 24 घंटे में करीब साढ़े 9 हजार नए मरीज सामने आए हैं वहीं कोरोना से मरने वालों की तादाद 1 हजार के पार पहुंच चुकी है. कर्नाटक में भी 24 घंटे में करीब साढ़े 9 हजार नए मामले सामने आए जबकि 75 मरीजों की मौत हो गई.
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की दर में हल्की गिरावट देखने को मिली है. 24 घंटे में राजधानी में 2780 नए मामले सामने आए, जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कुल मामले 3.10 लाख के करीब हैं जबकि अब तक कुल 5700 से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं. दिल्ली की रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है और ये दोबारा बढ़कर 91 फीसदी से ज्यादा हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में करीब 11 हजार नए केस दर्ज किए गए जबकि 309 लोगों की मौत हो गई. वहीं पुणे सिटी में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है. 24 घंटे में यहां 630 नए मरीज दर्ज हुए. महाराष्ट्र में कुल कोरोना केस 15 लाख 30 हजार के करीब हैं, जबकि राज्य की रिकवरी रेट 83 फीसदी के आसपास है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 नए मामले सामने आए हैं और 816 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या 71,20,539 है जिसमें 8,61,853 केस एक्टिव हैं. वहीं 61,49,536 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा अभी तक 1,09,150 लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं.