scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Updates: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 66,732 नए केस, 816 की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अक्टूबर 2020, 10:59 PM IST

भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 71 लाख से ज्यादा हो चुकी है. जिसमें 61.49 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 8.61 लाख मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है. कोरोना महामारी के कारण भारत में 1.09 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 नए मामले सामने आए हैं और 816 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, महाराष्ट्र-दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है.

Covid-19, Coronavirus latest updates (फोटो-PTI) Covid-19, Coronavirus latest updates (फोटो-PTI)
11:55 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में 2423 नए कोरोना मरीज

Posted by :- Ajit Tiwari
11:34 AM (4 वर्ष पहले)

10 राज्यों में कोरोना के 81 फीसदी केस

Posted by :- Ajit Tiwari
10:59 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा में कोरोना की रफ्तार तेज

Posted by :- Ajit Tiwari

हरियाणा में कोविड-19 से रविवार को सात और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,579 पहुंच गई जबकि राज्य में 1,065 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,42,155 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से जींद और यमुनानगर में दो-दो जबकि भिवानी, पंचकूला और नूंह जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई. इसके अनुसार राज्य में अभी 10,573 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि स्वस्थ होने की दर 91.45 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी से ठीक होने के बाद अब तक 1,30,003 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

10:38 AM (4 वर्ष पहले)

लद्दाख में एक की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है. सरकारी बुलेटिन में रविवार को बताया गया है कि इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5059 हो गई है जबकि मृतक संख्या 64 हो गई है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से आज सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक, 87 और मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं. इसके बाद उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1022 हो गई है. इनमें 785 मरीज लेह में और 237 रोगी कारगिल जिले में अपना इलाज करा रहे हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कारण 64 लोगों की जान गई है.

Advertisement
10:01 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना के 574 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या 787 पहुंच गई है जबकि रविवार को संक्रमण के 574 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 92,525 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 83,571 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 8,167 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कोरोना के 9,523 नए मामले

Posted by :- Ajit Tiwari

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,523 नए मामले सामने आए हैं और 75 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7.10 लाख तक पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 9,966 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि दिन में 10,107 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि 1.20 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है और इनमें से 1.19 लाख मरीजों को निर्धारित अस्पतालों में पृथक-वास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है. वहीं 904 लोग आईसीयू में हैं.

9:56 AM (4 वर्ष पहले)

मिजोरम में 9 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
9:48 AM (4 वर्ष पहले)

रविवार को 9,94,851 टेस्टिंग

Posted by :- Ajit Tiwari

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी रविवार तक तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,78,72,093 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 9,94,851 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

कोरोना टेस्टिंग अपडेट
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

दक्षिण में कोरोना का प्रकोप तेज

Posted by :- Ajit Tiwari

दक्षिण भारत में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केरल में 24 घंटे में करीब साढ़े 9 हजार नए मरीज सामने आए हैं वहीं कोरोना से मरने वालों की तादाद 1 हजार के पार पहुंच चुकी है. कर्नाटक में भी 24 घंटे में करीब साढ़े 9 हजार नए मामले सामने आए जबकि 75 मरीजों की मौत हो गई.

Advertisement
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में संक्रमण की दर में गिरावट

Posted by :- Ajit Tiwari

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की दर में हल्की गिरावट देखने को मिली है. 24 घंटे में राजधानी में 2780 नए मामले सामने आए, जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कुल मामले 3.10 लाख के करीब हैं जबकि अब तक कुल 5700 से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं. दिल्ली की रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है और ये दोबारा बढ़कर 91 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कम हो रहे केस

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में करीब 11 हजार नए केस दर्ज किए गए जबकि 309 लोगों की मौत हो गई. वहीं पुणे सिटी में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है. 24 घंटे में यहां 630 नए मरीज दर्ज हुए. महाराष्ट्र में कुल कोरोना केस 15 लाख 30 हजार के करीब हैं, जबकि राज्य की रिकवरी रेट 83 फीसदी के आसपास है.

9:42 AM (4 वर्ष पहले)

8,61,853 केस एक्टिव

Posted by :- Ajit Tiwari

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 नए मामले सामने आए हैं और 816 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या 71,20,539 है जिसमें 8,61,853 केस एक्टिव हैं. वहीं 61,49,536 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा अभी तक 1,09,150 लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं.  

Advertisement
Advertisement