देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले से कम जरूर हुई है लेकिन अभी भी कोरोना की मार जारी है. भारत में अब तक 78 लाख से ज्यादा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि, अच्छी बात ये है कि कोरोना (Covid-19) से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. देश में 70,78,123 कोरोना मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं, 1,18,534 कोरोना मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं.
देश में बीते 24 घंटे में गई 578 कोरोना मरीजों की जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50,129 नए केस सामने आए हैं. जबकि 578 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.......
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या | 78,64,811 |
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 1,18,534 |
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 70,78,123 |
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 6,68,154 |
मुंबई में अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामले बढ़कर 16,38,961 हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43,152 हो गई है. जबकि राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 14,55,107 हो गई है. वहीं, मुंबई में कोविड से मरने वालों की संख्या 10,059 हो गई है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. मुंबई में कोरोना से अब तक 2,50,059 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2,21,538 मरीज ठीक हो चुके हैं.
#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 25, 2020
In a significant achievement, India's Total Recoveries have crossed the landmark milestone of 70L.
The top 4 States account for more than half of the total Recovered Cases.
About 44% Active Caseload of the country is contributed by them. pic.twitter.com/857JeIMxXM
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. फडणवीस ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि वह कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. जो लोग भी संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच करा लें.
केरल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1300 पार
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,253 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,73,148 हो गई है. वहीं इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,306 पहुंच गई है. इसके अलावा अब तक कुल 2,87,261 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में 60 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 60,155 हो गया है. वहीं, कोरोना महामारी से अब तक प्रदेश में 984 मरीजों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में अब तक कुल 54,169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.