scorecardresearch
 

Corona Updates: कोरोना मामलों में गिरावट, 70 दिन में दोगुना हो रहे केस

देश में 14 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,12,26,305 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,36,183 सैंपल की टेस्टिंग कल हुई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की डबलिंग टाइम तेजी से बढ़कर 70.4 दिन हो गया है.

Advertisement
X
Coronavirus, Covid-19 Latest Updates 15 October 2020
Coronavirus, Covid-19 Latest Updates 15 October 2020

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले 73 लाख के पार जा चुके हैं. यहां वर्तमान में 8 लाख से ज्यादा केस एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं, 63.8 लाख लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. देश में 1.11 लाख लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 14 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,12,26,305 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,36,183 सैंपल की टेस्टिंग कल हुई.

Advertisement

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की डबलिंग टाइम तेजी से बढ़कर 70.4 दिन हो गया है. अगस्त महीने के बीच में ये 25.5 दिन था. यानी पहले जो कोरोना के मामले 25 दिनों में दोगुने हो रहे थे अब उसमें 70 दिन लग रहे हैं.

गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े...

  • पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों की संख्या- 67,708 
  • 24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 680 
  • देश में अब तक कुल केस- 73,07,098 
  • कुल एक्टिव केस- 8,12,390 
  • ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 63,83,442 
  • कुल मौतें- 1,11,266

महाराष्ट्र में 'मिशन बिगिन अगेन' के तहत कई और गतिविधियों को छूट दे दी गई है. इसमें सबसे अहम मेट्रो सेवा है जो आज से शुरू हो रही है लेकिन यात्रियों को आने-जाने की सुविधा 19 अक्टूबर से मिलेगी. हालांकि, स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों पर पाबंदी अभी बरकरार है. इस बीच 50 फीसदी शिक्षकों को स्कूल बुलाने की अनुमति दे दी गई है. मेट्रो के अलावा पब्लिक लाइब्रेरी को भी शर्तों के साथ छूट दी गई है. रियायतों के अलावा उद्धव सरकार ने मास्क की कीमतों पर भी नया आदेश निकाला है. इसके तहत एन-95 मास्क अब 19 से लेकर 49 रुपए तक में ही बेचे जा सकेंगे.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल है. बीते 24 घंटे में राजधानी में 3324 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 मरीजों की मौत हो गई. यहां अब तक कुल 5898 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. दिल्ली का रिकवरी रेट 91 फीसदी से ऊपर है. राजधानी में कोरोना के कुल मामले 3,17,548 हो गए हैं, जिसमें 2,89,747 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 21,903 केस एक्टिव हैं.

इस बीच दिल्ली में आज से सिनेमा हॉल खुल रहे हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद, आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाहाल खोलने की इजाजत दी गई थी. थियेटरों में डिजिटल टिकट से लेकर खाने-पीने और बैठने की खास तैयारियां की गई हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

मुलायम संक्रमित
समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. परिवार के मुताबिक मुलायम सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं. मुलायम सिंह को चिकित्सकों की देख रेख में रखा गया है.

कांग्रेस सांसद पुनिया भी चपेट में
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. पुनिया को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुनिया हाल ही में छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे और उन्हें वहीं कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखे जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया था.

Advertisement

बीजेपी विधायक ही हालत बिगड़ी
यूपी के बीजेपी विधायक शहर की रामनरेश रावत की हालत बिगड़ गई है. वो हाल में कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें बाराबंकी हिंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के केजीएमसी रेफर कर दिया गया. विधायक ने हिंद अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है.

दक्षिण भारत में कोरोना मामलों में हल्की गिरावट जारी है. केरल में 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा करीब 8 हजार है. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 3,677 नए कोरोना मामले सामने आए हैं वहीं, 3,096 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. बीते 24 घंटे में 64 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल मामले बढ़कर 3,05,697 हो गए हैं, जिनमें 2,68,384 ठीक हो चुके हैं, 31,505 सक्रिय मामले और 5,808 मौतें शामिल हैं.

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 9,265 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 8, 662 लोग अस्पताल से ठीक होकर लौट गए हैं. यहां एक दिन में 75 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,35,371 हो गए, जिनमें 1,13,987 सक्रिय मामले हैं, 6,11,167 डिस्चार्ज और 10,198 मौतें शामिल हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 10,552 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 19,517 लोग रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं. यहां एक दिन में 158 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल मामले 15,54,389 हो गए हैं, जिनमें 13,16,769 ठीक हो चुके हैं, 1,96,288 सक्रिय मामले हैं और 40,859 मौतें शामिल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement