महाराष्ट्र में कोरोना के कहर को देखते हुए BMC ने 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर पाबंदी लगाई है. पुणे जिले में भी सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक लगाई गई है. सरकार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के लोगों को होली सादगी से मनानी चाहिए और सार्वजनिक समारोह करने से बचना चाहिए.
राजस्थान में आज कोरोना के 1008 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई. प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. रविवार को सबसे ज्यादा 209 संक्रमित जयपुर में मिले
महाराष्ट्र में आज 40,414 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं कोरोना से 108 लोगों की मौत हो गई. 17,874 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए.
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर वर्ली में सुरक्षा कड़ी. वर्ली की सड़क का नजारा.
महाराष्ट्र के नांदेड में कोरोना का कहर जारी है. नांदेड में आज लॉकडाउन का चौथा दिन है. लॉकडाउन के बावजूद यहां आज 1310 नए कोरोना केस सामने आए, जबकि 18 लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च को 4,299 लोगो का सैंपल लिया गया, इनमें से 1310 लोग पॉजिटिव पाए गए. नांदेड में 108 मरीजो की हालत गंभीर है.
मुंबई में नाइट कर्फ्यू लग चुका है. नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर पाबंदी है. पब्लिक प्लेस सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी. मरीन ड्राइव एरिया में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है.
उत्तर प्रदेश में आज 1,446 नए कोरोना के केस सामने आए. साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई. यहां लखनऊ में सबसे ज्यादा 439 नए केस मिले. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हजार से ऊपर कोरोना केस आ रहे हैं.
दिल्ली में आज कोरोना के 1,881 नए केस सामने आए. 952 रिकवरी दर्ज की गई साथ ही 9 मौतें भी दर्ज़ की गई. दिल्ली में कुल मामले 6,57,715 हैं. कुल रिकवरी 6,39,164 है. कोरोना से दिल्ली में कुल 11,006 लोगों की जान चुकी है.
नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 58 लोगों की मौत हो गई. यहां आज 3970 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कुल 16155 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया.
उत्तराखंड में आज 366 पॉजिटिव केस मिले. कुल एक्टिव केस 1660 हो गए हैं. राज्य में 1709 कुल मौतें हुई.
पिछले 24 घंटों में किस जिले में कितने नए केस?
देहरादून- 167
हरिद्वार- 59
उत्तरकाशी- 6
उधम सिंह नगर- 20
टिहरी गढ़वाल- 54
रुद्रप्रयाग- 4
पिथौरागढ़- 3
पौड़ी गढ़वाल-16
नैनीताल- 31
बागेश्वर- 2
अलमोड़ा- 3
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑलराउंडर यूसूफ पठान कोरोना पॉजिटिव हो गए. उनके बाद अब पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
After Tendulkar and Yusuf, Badrinath tests positive for Covid-19
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/PMJI6vrBpS pic.twitter.com/UaAQdEl1eq
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बैठक की और लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए. सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर लोग नहीं मान रहे तो लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए. साथ ही मामले बढ़ने पर ज्यादा मौतें होने की भी आशंका जताई. उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ सुविधाए कम पड़ने लगी है.
कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पुडुचेरी के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने वादा करते हुए कहा कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो वह राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का खर्च उठाएंगे.
अहमदाबाद के बाद अब ओडिशा के संस्थान में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एलेन में करीब 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं, आईआईटी भुवनेश्वर में झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों सहित 21 व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. शहर में कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं.
देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना के बीच सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या घटाकर 100 कर दी गयी है. ये नियम बंद जगहों के लिए लागू होंगे. अभी तक बन्द जगह में किसी शादी समारोह में अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते थे. जबकि किसी खुली जगह में शादी समारोह में अब अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते हैं, पहले इस पर कोई लिमिट नहीं थी.
देश में अब तक 6,02,69,782 लोगों को कोरोना वायरस (COVID-19) वैक्सीन की खुराक दे दी गई है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 27 मार्च तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 24,09,50,842 है, जिनमें कल टेस्ट किए गए 11,81,289 सैंपल भी शामिल हैं.
IIM अहमदाबाद में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स समेत 40 लोग कोरोना संक्रमित हैं. जबकि गांधीनगर के IIT इंस्टीट्यूट के 25 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Gujarat | 25 students of Indian Institute of Technology, Gandhinagar have tested positive for COVID19, say IIT officials
— ANI (@ANI) March 28, 2021
बिहार में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालत ऐसी हो गई है कि मार्च के महीने में संक्रमित लोगों की संख्या 3 गुना हो गई है.आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च को जहां बिहार में केवल 369 संक्रमण के मामले थे वहीं अब संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 1000 से ज्यादा हो चुकी है. यानी एक महीने में कोविड-19 ने दोबारा से बिहार में पैर पसारना शुरू कर दिया है. बिहार में 27 मार्च तक 1115 संक्रमण के एक्टिव मामले दर्ज किए गए.
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 28, 2021
📍Total #COVID19 Cases in India (as on March 28, 2021)
▶️94.59% Cured/Discharged/Migrated (1,13,23,762)
▶️4.06% Active cases (4,86,310)
▶️1.35% Deaths (1,61,552)
Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/ZTkh4boA0v
Mumbai: Huge crowd seen at Dadar vegetable market, amid rising COVID-19 cases in the State
— ANI (@ANI) March 28, 2021
Night curfew to be imposed in Maharashtra from tonight. pic.twitter.com/XEQKPZ4GO0
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,714 नए केस सामने आए हैं. जबकि 312 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 28,739 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना के आंकड़ें..
Total number of samples tested up to 27th March is 24,09,50,842 including 11,81,289 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/AvUib3LxNh
— ANI (@ANI) March 28, 2021
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू है, जिसे बढ़ाकर अब 15 अप्रैल तक कर दिया गया है. रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है. वहीं, औरंगाबाद में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
भारत में कोविड-19 टीके की अब तक कुल 5,94,92,824 खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें से 13.83 लाख खुराक शनिवार को दी गईं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 81,26,776 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली जबकि 51,62,679 को दूसरी खुराक दी गई है.
महाराष्ट्र ही नहीं दिल्ली में भी कोरोना ने बेचैनी बढ़ा दी है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शनिवार को 1500 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में नई गाइडलाइंस जारी की गई है. दिल्ली में खुली जगह में होने वाले शादी समारोह में 200 से ज्यादा गेस्ट की इजाजत नहीं है. जबकि बंद जगह में होने वाले शादी समारोह के लिए अधिकतम संख्या 100 की गई है. वहीं, अंतिम संस्कार में 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है. दिल्ली में यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे.
ये भी पढ़ें- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के इन 12 शहरों में आज संडे लॉकडाउन
मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने एक बार फिर से कंटेनमेंट ज़ोन की वापसी करवा दी है. शनिवार को भोपाल ज़िला प्रशासन ने शहर के 20 इलाक़ों और घरों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है. शनिवार शाम को जारी आदेश के मुताबिक जिन 20 घरों और इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है वहां पर रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन रहना होगा.
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, खरगोन, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में हर रविवार टोटल लॉकडाउन रहेगा. बता दें कि शनिवार को मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,142 नए मामले आए सामने आए जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अभी कोरोना के 12 हजार 995 एक्टिव केस हैं. तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8% तक पहुंच गया है.
Chief Minister Tirath Singh Rawat (file photo) has appealed to the people of the state to celebrate Holi at their home following #COVID19 guidelines: Uttarakhand Chief Minister's Office pic.twitter.com/pRFt5wSgjg
— ANI (@ANI) March 28, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी गई है. राज्य में अब 15 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. अब मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. कोरोना के नए मामलो ने फिर 35 हजार का आंकड़ा पार किया है. जबकि 166 मरीजों ने दम तोड़ा है. देश में शनिवार को जितने कोरोना के संक्रमित मामले 24 घंटे में आए उसमें से करीब 60 फीसदी केस सिर्फ महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 35726 लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि 166 लोगों की जान गई है.