scorecardresearch
 

कोरोना: देश में 31 हजार से अधिक नए मरीज, 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा मौतें, देखें लेटेस्ट अपडेट

Corona Active Cases in India: भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम हो गए हैं. वहीं, केरल राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. केरल में बीते महीने से देश में सबसे अधिक रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. 

Advertisement
X
Coronavirus in India Latest Updates Today 7 September 2021
Coronavirus in India Latest Updates Today 7 September 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटों में 31,322 नए मामले सामने आए
  • पिछले 24 घंटों के 42,942 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • देश में 97.48 प्रतिशत पहुंची रिकवरी दर

Coronavirus in India: देश में कोरोना के नए मामलों और मौतों की संख्या में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 6 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुकाबले 19.8% कम हैं. देश में नए मामलों की तुलना में रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ है. भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम हो गए हैं. वहीं, केरल राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. केरल में बीते महीने से देश में सबसे अधिक रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गई है. वहीं, बीते एक दिन को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 290 मरीजों ने दम तोड़ा है. जिसके बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,41,042 पहुंच गया है. देश में कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (मंगलवार) यानी 7 सितंबर को जारी किए गए ताजा आंकड़े...

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 31,322
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज - 42,942 
  • पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें- 290
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,92,864
  • देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,30,58,843
  • अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 3,22,24,937
  • देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,41,042
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या अब घटकर 3,92,864 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है. भारत में फिलहाल मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 87.47% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 63.06%  केस हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में बीते एक दिन में 19,688 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 3,626 केस, तमिलनाडु में 1,556, मिजोरम में 1,468 और कर्नाटक में 973 नए केस सामने आए हैं.

State wise Corona Cases in India (DIU report)

इसके अलावा, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 290 मरीजों की जान गई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 135 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 37 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.56 प्रतिशत है, पिछले 74 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत है, जो पिछले 8 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.

 

Advertisement
Advertisement