
Coronavirus in India: देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के संक्रमित मामलों को लेकर उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,875 नए मामले समाने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,30,96,718 हो गई है. जबकि कोविड मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 3,91,256 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (बुधवार) यानी 08 सितंबर की सुबह जारी आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों के दौरान कोरोना से 369 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,41,411 पर पहुंच गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है. वहीं, देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी जोर शोर से चल रहा है. बीते एक दिन में कुल 78,47,625 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसी के साथ देश में 70,75,43,018 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. देखें कोरोना के ताजा आंकड़े...
दिल्ली में इस महीने में एक कोरोना मरीज की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए और एक कोविड मरीज की मौत हुई है. इस महीने में कोविड-19 की वजह से ये पहली मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है.
बीते 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक मौत केरल में हुई है. राज्य में 189 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. इसके बाद महाराष्ट्र में 86, कर्नाटक में 15, तमिलनाडु में 19, आंध्र प्रदेश में 10, असम में 9 यूपी में 2, हरियाणा में 1, पंजाब में 3, पश्चिम बंगाल में 7 लोगों की मौत हुई है.
24 घंटे में इन राज्यों में कोई मौत नहीं
कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और मणिपुर में कोई मौत नहीं हुई है.