scorecardresearch
 

Corona Updates: कोरोना का दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 78 हजार 761 नए केस

भारत में कोरोना (Corona) के बढ़ते ग्राफ की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है. देश में कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामले बढ़कर 35,42,734  हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 948 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है.

Advertisement
X
Covid-19, Coronavirus Latest Updates
Covid-19, Coronavirus Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 लाख के पार
  • पिछले 24 घंटे में सामने आए 78,761 नए केस
  • देश में अब तक 27,13,934 कोरोना मरीज हुए ठीक

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक 4 की शुरुआत होने जा रही है. केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. 7 सितंबर से मेट्रो शुरू होने जा रही है, लेकिन स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे. हालांकि, भारत में कोरोना (Corona) के बढ़ते ग्राफ की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है. दुनिया में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड केस भारत में आए हैं. एक दिन में 78,761 केस के साथ भारत में कोरोना मामलों की संख्या अब 35 लाख के पार पहुंच गई है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामले बढ़कर 35,42,734  हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 948 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से एक दिन में 75 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,266 नए केस रिकॉर्ड हुए थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 35,42,734
कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 63,498
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 27,13,934
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 78,761
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 948
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस 7,65,302
Covid-19 Test Updates

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4400 के पार 
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 तक पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,404 हो गई है. दिल्ली में 14 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सामने आए 5684 नए केस
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 5,684 नए मामले सामने आए जबकि 62 कोरोना मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3,356 हो गई है. वहीं, अच्छी बात ये है कि यूपी में अब तक 1 लाख 62 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

असम में मंत्री और BJP के 3 विधायक कोरोना पॉजिटिव
असम पहाड़ी क्षेत्र विकास मंत्री सुम रोंगहांग (Sum Ronghang) और भारतीय जनता पार्टी  (BJP) के तीन विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रोंगहांग बीजेपी शासित राज्य में वायरस से संक्रमित होने वाले पहले मंत्री हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 20 विधायक संक्रमित हुए हैं. खाद्य और खनिज मंत्री रोंगहांग के 25 अगस्त को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन वे इस बारे में किसी को बताए बिना ही अस्पताल में भर्ती हो गए थे.

महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर दिन लगभग 15 हजार केस सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 16867 नए केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7,64,281 तक पहुंच चुकी है. बता दें कि देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश में 61 हजार के करीब कोरोना मरीज 
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1442 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 60,875 तक पहुंच गई है. 

राजस्थान में मौतों का आंकड़ा 1000 पार
राजस्थान में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1000 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 79 हजार पहुंच गई है. 

छत्तीसगढ़ में 28 हजार के पार कोरोना मरीजों का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में शनिवार तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28,390 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को एक दिन में संक्रमण के 1,157 मामले सामने आए हैं.

झारखंड में अब तक करीब 400 कोरोना मरीजों की मौत
झारखंड में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 398 पहुंच गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की शनिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के 1299 नए मामले सामने आने से राज्य में इसकी कुल संख्या बढ़कर 37112 हो गई है. 

 

Advertisement
Advertisement