महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 132 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि 4 की गई जान गई है. राज्य में अब तक 24,386 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
132 police personnel tested positive for #COVID19 in the last 24 hours & 4 died, taking total positive cases to 24,386 in the force, including 21,593 recoveries, 2,536 active cases, and 257 deaths: Maharashtra Police pic.twitter.com/Sgh4CpbjOp
— ANI (@ANI) October 7, 2020
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 7, 2020
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 7 October, 2020, 8 AM)
➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-180000 confirmed cases
➡️States with 180000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/ihc66TNu87
कोरोना मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में मंगलवार को 2676 नए केस सामने आए थे. 53 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट किए गए. पॉज़िटिव रेट में पहली बार काफी समय में 5% से कम आई है. उन्होंने कहा कि कोरोना का जो पीक था वो निश्चित ही कम हुआ है.
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या | 6757131 |
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 104555 |
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 5744693 |
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 907883 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72049 नए केस सामने आए हैं. जबकि 986 मरीजों की मौत हुई है.
79 new #COVID19 cases & 50 recoveries reported in Ladakh on 6th October. The number of active cases now stands at 1195 (904 in Leh district and 291 in Kargil district): Department of Information & Public Relations, Ladakh. pic.twitter.com/zlHSmd33RW
— ANI (@ANI) October 7, 2020
This high rate of RECOVERIES has positioned India as the top country globally with maximum number of recovered cases.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 7, 2020
बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है, जबकि राज्य में कोरोना महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,90,123 हो गई है. बिहार में अबतक 78,93,739 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 1,77,929 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93.59 प्रतिशत है.
झारखंड में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 757 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 88,873 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसमें से 78,089 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा ने जानकारी दी कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,184 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,88,902 हो गई है. उजबकि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 778 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 1,53,488 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.