scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Live Updates: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 132 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 4 की गई जान

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 अक्टूबर 2020, 5:06 PM IST

Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर भारत में अब तक 104555 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच राहत की बात ये है कि देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण (Covid-19) के हजारों नए केस सामने आने के बाद भी एक्टिव मामलों में कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 5744693 कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. कोरोना (Corona) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Coronavirus, Covid-19 latest updates 7th October 2020 Coronavirus, Covid-19 latest updates 7th October 2020

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख के पार
  • भारत में अब तक 104555 कोरोना मरीजों की गई जान
  • भारत में अब तक 5744693 कोरोना मरीज हुए ठीक
  • देश में अब कोरोना के कुल 907883 एक्टिव मामले
1:44 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना से गई 4 पुलिसकर्मियों की जान

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 132 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि 4 की गई जान गई है. राज्य में अब तक 24,386 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

12:19 PM (4 वर्ष पहले)

देश के किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, देखें आंकड़े

Posted by :- Sana Zaidi
12:17 PM (4 वर्ष पहले)

सत्येंद्र जैन बोल- दिल्ली में कोरोना मामलों में आई कमी

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में मंगलवार को 2676 नए केस सामने आए थे. 53 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट किए गए. पॉज़िटिव रेट में पहली बार काफी समय में 5% से कम आई है. उन्होंने कहा कि कोरोना का जो पीक था वो निश्चित ही कम हुआ है.

9:33 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: कितने सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
Covid-19: samples tested till 6th October
Covid-19: samples tested till 6th October
Advertisement
9:28 AM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6757131
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 104555      
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5744693 
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 907883

 

9:21 AM (4 वर्ष पहले)

देश में बीते 24 घंटे में गई 986 कोरोना मरीजों की जान

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72049  नए केस सामने आए हैं. जबकि 986 मरीजों की मौत हुई है.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
7:57 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामले में नंबर वन पर भारत

Posted by :- Sana Zaidi
7:55 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: बिहार में 93.59% रिकवरी रेट

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है, जबकि राज्य में कोरोना महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,90,123 हो गई है. बिहार में अबतक 78,93,739 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 1,77,929 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93.59 प्रतिशत है.
 

Advertisement
7:49 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में अब तक 78,089 कोरोना मरीज हुए ठीक

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 757 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 88,873 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसमें से 78,089 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. 

7:45 AM (4 वर्ष पहले)

Covid-19: असम में 778 मरीजों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा ने जानकारी दी कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,184 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,88,902 हो गई है. उजबकि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 778 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 1,53,488 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement