दुनियाभर में काफी तबाही मचा चुके कोरोना के नए- नए वैरिएंट मुसीबत बने हुए हैं. कोरोना के बाद सबसे अधिक प्रचलित हुए ओमिक्रॉन का XBB.1.5 वैरिएंट XBB की एक सबलीनेज है, जो दो BA.2 उपवंशों का पुनः संयोजक है. 22 अक्टूबर 2022 से 11 जनवरी 2023 तक, 38 देशों से Omicron XBB.1.5 वेरिएंट के 5,288 सीक्वेंस रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें से अधिकांश संयुक्त राज्य अमेरिका (82.2%), यूनाइटेड किंगडम (8.1%), और डेनमार्क (2.2%) से हैं।
XBB.1.5 वैरिएंट क्या है?
बता दें कि XBB को पहली बार अगस्त में भारत में पहचाना गया था. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट एंड्रयू पेकोज (Andrew Pekosz) के मुताबिक, "XBB.1.5 वैरिएंट में एक अतिरिक्त म्यूटेशन है जो इसे शरीर की कोशिकाओं से बेहतर तरीके से जुड़ जाता है. वायरस को शरीर की कोशिकाओं में कसकर बंधने की जरूरत होती है ताकि वे आसानी से अंदर जाकर संक्रमण फैला सकें. महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग (Eric Feigl-Ding) के अनुसार, यह नया वैरिएंट बीक्यू और एक्सबीबी की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से शरीर की इम्युनिटी से लड़कर बच निकलने में सक्षम है. नया वैरिएंट बीक्यू और एक्सबीबी की तुलना में इस वैरिएंट की इन्फेक्शन रेट बहुत ज्यादा है.
इम्युनिटी से आसानी से बच निकलता है ये वैरिएंट
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह वैरिएंट आसानी से इम्युनिटी से लड़कर बचकर निकलने वाले वैरिएंट में से एक है. यह आसानी से इंसानी शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश कर रहा है और हमला करके संक्रमित कर रहा है. यह पुराने XBB या BQ वैरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल सकता है. अगर कोई इसकी चपेट में आ रहा है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है.
XXB वैरिएंट और उसके सब-वैरिएंट के लक्षण
महामारी वैज्ञानिक के मुताबिक, अमेरिका में फैल रहा XXB.1.5 संभवत रिकॉम्बिनेशन वैरिएंट है जो पुराने XBB की तुलना में 96 फीसदी तेज है. XBB15 के केस सबसे पहले अक्टूबर में न्यूयॉर्क में सामने आए थे. XXB वैरिएंट के भी अन्य वैरिएंट की तरह कुछ कॉमन लक्षण हैं. एक्सपर्ट ने अमेरिका में इस वैरिएंट से संबंधित प्रमुख लक्षण नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, छींक, सर्दी, खांसी और कर्कश आवाज बताया गया है.