एक तरफ कोरोना वायरस फिर से देश भर में अपने पांव पसार रहा है, दूसरी तरफ इस महामारी से जंग भी जारी है. इस दिशा में एक अहम पड़ाव हासिल करते हुए शनिवार तक भारत में 4.36 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. टीकाकरण के 64वें दिन यानी शनिवार को 7 बजे तक देश भर में 16.12 लाख टीके लगाए गए. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे कई राज्यों ने टीकाकरण में तेजी लाने की योजना बनाई है.
इस बीच, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में दैनिक नये केस सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को देश में 24 घंटे के अंदर 40,953 नए केस दर्ज हुए और 188 मौतें हुईं. इस दौरान 23,653 रिकवरी दर्ज की गई. देश में अब तक कोरोना के कुल 1,15,55,284 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से कुल रिकवरी 1,11,07,332, कुल एक्टिव केस 2,88,394 और कुल मौतों की संख्या 1,59,558 है.
महाराष्ट्र में 27 हजार नए केस और 19 मौतें
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 27,126 नए केस दर्ज हुए और 19 मौतें हुईं. राज्य में मृत्यु दर 2.18% है. फिलहाल राज्य में 9,18,408 लोग होम क्वारनटीन और 7,953 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखे गए हैं. फिलहाल राज्य में कुल 1,91,006 केस एक्टिव हैं.
राजधानी मुंबई में शनिवार को 2982 नए केस दर्ज हुए और 7 मौतें हुईं. नागपुर में सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. दुकानें सिर्फ 4 बजे तक खुलेंगी. जरूरी चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी, लेकिन बाकी बाजार बंद रहेंगे. 31 मार्च तक नागपुर में सभी तरह की पाबंदियां लागू रहेंगी.
राज्य के औरंगाबाद ज़िले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 11 मार्च से 8 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. साथ ही हर शनिवार और रविवार को 100% लॉकडाउन रहेगा. शनिवार को ये दूसरा हफ्ता रहा जब शहर में पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया.
औरंगाबाद नगर निगम की ओर से शहर में ज्यादा से ज्यादा जांच की जा रही है. पूरी मुस्तैदी से पुलिस हर आने जाने वाले से पूछताछ कर रही है और बेवजह घूमने वालों का चालान काट रही है.
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती धारावी में फरवरी के मुकाबले इस महीने कोरोना केसों में 62% उछाल दर्ज किया गया है. मार्च महीने में अब तक यहां 272 केस दर्ज हुए हैं. बीएमसी के मुताबिक, धारावी में नवंबर में केस काफी कम हो गए थे और जनवरी-फरवरी में कुछ दिनों तक एक भी केस नहीं दर्ज हुए थे.
राजधानी दिल्ली में भी बढ़ा संक्रमण, 813 नए केस
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 813 नए केस दर्ज हुए हैं. यहां पिछले कुछ दिनों से पिछले दिन के मुकाबले हर दिन 100 केस ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3409 हो गई है. संक्रमण दर 1% से ज्यादा हो गई है. इसके पहले 24 दिसंबर 2020 को संक्रमण दर 1 फीसदी दर्ज हुई थी. उसके बाद अब शनिवार को यह फिर से 1 फीसदी से ज़्यादा हो गई है.
मध्य प्रदेश में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना बढ़ रहा है. इंदौर, भोपाल और जबलपुर में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले आ रहे हैं. इसलिए हमें कुछ सख्त कदम भी उठाने होंगे. रविवार से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन रहेगा. बाकी जो शहर है उनमें रात को 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी. 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला किया है. बाकी चीजों पर भी हम नजर रखेंगे.
शिवराज चौहान ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि अगर आप माफ मास्क नहीं लगाएंगे तो आप न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए भी खतरा पैदा करेंगे. मास्क ना पहनकर आप अपने परिवार और समाज के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं. आज से वैक्सीन अभियान में और तेजी लाई जाएगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खास नजर रखी जाएगी. भोपाल में लॉकडाउन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने न्यू मार्केट में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क भी बांटे.
ओडिशा में होली पर नहीं होंगे सार्वजनिक आयोजन
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ओडिशा सरकार ने 28 और 29 मार्च को सार्वजनिक होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार का अनुमान है कि होली के आयोजनों में कोरोना और तेजी से फैल सकता है. पूरे राज्य में होली और इससे जुड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध होगा. सरकार ने कहा है कि लोग अपने घरों में और अपने परिवारों के साथ होली मना सकते हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थानों और सड़क पर होली खेलने पर रोक होगी.
आदेश में कहा गया है कि होली के दौरान लोग आपस में मिलते-जुलते हैं, रंग खेलते हैं. ऐसे में मास्क लगाना या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव नहीं होगा. इस वजह से कोरोना फैल सकता है. मंदिरों में पूजा-पाठ और पारंपरिक रिवाजों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा.
गुजरात में मुख्यमंत्री का लॉकडाउन से इनकार
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शनिवार को साफ किया कि राज्य में लॉकडाउन नहीं होगा, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू है. इसके अलावा इन शहरों में शनिवार और रविवार को मॉल और सिनेमा हॉल बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके बाद लॉकडाउन की चर्चा जोर पकड़ रही थी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने शनिवार को अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि राज्य में लॉकडाउन या दिन का कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा.
रूपाणी ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में गुजरात में कोरोना मरीजों की तादाद अब भी कम है. सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं. लोगों की घबराने की जरूरत नहीं है. मॉल और दूसरी जगहों पर जहां भीड़ इकट्ठी हो रही है, वहां सावधानी बरतने के लिए एहतियातन ये कदम उठाए गए हैं. सरकार मामलों की रोज समीक्षा कर रही हैं और दूसरे राज्यों से आने वालों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
बिहार में अभी खुले रहेंगे स्कूल, अलर्ट का आदेश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और कोरोना को लेकर कुछ निर्देश जारी किए. इसमें कहा गया है कि बिहार में स्कूल अभी खुले रहेंगे और बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी. स्कूलों में सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए. बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी रखें और उनके संपर्क में आने वालों को भी सचेत करें. नीतीश ने ये भी कहा है कि राज्य में कम से कम 70 फीसदी कोरोना जांच आरटीपीसीआर के जरिये होनी चाहिए और रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आनी चाहिए.
निर्देश में कहा गया है कि किसी भी पर्व, उत्सव या आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जाए. सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और पुलिसकर्मियों का तेजी से टीकाकरण हो. सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है.
यूपी में 400 नए केस, प्रशासन सख्त
उत्तर प्रदेश में शनिवार को नए केस का आंकड़ा 400 के पार चला गया. राज्य में आज कुल 442 नए केस दर्ज हुए, जबकि राजधानी लखनऊ में 115 केस दर्ज हुए. लखनऊ प्रशासन ने कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप में 542 लोगों को नोटिस जारी किया गया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने में सख्ती बरती जाए.