
Covid-19 Active Cases, Coronavirus in India Latest Updates: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर दम तोड़ रही है. भारत में लगातार छठे दिन एक लाख से कम कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान कोरोना महामारी की चपेट में आकर 33 सौ से अधिक मरीजों की जान गई है. भारत में फिलहाल 10 लाख 26 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.26% पहुंच गया है. मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 80,834 नए मामले सामने आए हैं, जो 71 दिनों में सबसे कम हैं. जबकि इस दौरान 1.32 लाख कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. बता दें कि पिछले महीने से ही भारत में नए कोरोना मामलों की संख्या घटने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में तेजी से इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (13 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
तमिलनाडु- 15,108 केस
केरल- 13,832 केस
महाराष्ट्र- 10,697 केस
कर्नाटक- 9,785 केस
आंध्र प्रदेश- 6,952 केस
पांच राज्यों से 69.74% नए कोरोना केस सामने आए है. जिसमें अकेले तमिलनाडु से 18.69% मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 3303 कोरोना मरीजों ने कम तोड़ा है. जिसमें सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (1,966) में हुई हैं. जबकि तमिलनाडु में एक दिन में 374 कोविड मरीजों की जान गई है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश भर में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है. दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 213 नए मामले सामने आए जो 1 मार्च के बाद से एक दिन में रिकॉर्ड सबसे कम केस हैं.