देश में एक मई से कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इस चरण में 18-44 आयुवर्ग के लोग भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे. इस आयुवर्ग के लोगों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए वे आरोग्य सेतु एप या कोविन (COWIN) पर रजिस्टर्ड हो सकते हैं. कोविन को लेकर शुरू में कई दिक्कतें देखने को मिलीं. 28 अप्रैल से इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. पिछले दो दिन में ही इस आयुवर्ग के करीब 2.45 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
अब इस वेबसाइट पर एक नया फीचर जोड़ दिया गया है. इस नए फीचर के बाद अब अपने आसपास के वैक्सीन सेंटर को जानने के लिए आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है यानी आप बिना वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड किए ही ये जान सकेंगे कि आपके आसपास किस जगह पर कोरोना वैक्सीन सेंटर है.
इसके लिए आपको कुछ नहीं करना, बस जिले का नाम और प्रदेश का नाम सर्च करना है. इसके बाद सर्च पर क्लिक करते ही आपको आपके आसपास मौजूद वैक्सीनेशन सेंटरों के नाम पता चल जाएंगे. इसके अलावा आप सीधे अपना पिन कोड डालकर भी उस क्षेत्र में मौजूद वैक्सीन सेंटर के बारे में जान सकेंगे.
कोविन वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार इस समय देश में कुल 36,829 वैक्सीनेशन सेंटर हैं. जिनमें 1,503 प्राइवेट सेंटर हैं. अभी तक कुल 16,90,29,773 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं, अगर आज की बात करें तो आज 1,85,365 ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. 12,63,34,816 लोगों ने पहली डोज ले ली है. 2,73,01,193 लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है.
1 मई को शुरू हुए तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में केवल आठ राज्यों को छोड़कर बाकी कहीं भी तीसरे चरण की शुरुआत नहीं हो सकी. देश लगभग सभी बड़े राज्यों ने 18-44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने में असमर्थता जताई क्योंकि उनके पास कोरोना वैक्सीन का स्टॉक ही नहीं है.