scorecardresearch
 

'निमंत्रण ही नहीं मिला'... भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर बोले सीताराम येचुरी

कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए विपक्ष को भी एकजुट करने की कोशिश में जुटी है. इसी के चलते जिस राज्य से यात्रा गुजर रही है, वहां विपक्षी नेताओं को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भेजा रहा है. जब सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी से पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा कि हमें निमंत्रण ही नहीं मिला है.

Advertisement
X
सीताराम येचुरी (फोटो-यासिर इकबाल)
सीताराम येचुरी (फोटो-यासिर इकबाल)

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ब्रेक के बाद 3 जनवरी को फिर से शुरू होगी. कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए विपक्ष को भी एकजुट करने की कोशिश में जुट गई है. इसी के चलते कांग्रेस ने तमाम विपक्षी नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. जब सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी से पूछा गया कि क्या वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा कि हमको यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण ही नहीं मिला है. 

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने यूपी में सपा और आरएलडी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा, यह यात्रा भारत को जोड़ने के लिए है. हम बंटवारे की राजनीति का मुद्दा उठा रहे हैं, हम बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठा रहे हैं. अब विपक्षी पार्टियों को फैसला करना है कि वे शामिल होंगी या नहीं. जो पार्टियां हमारे इन विचारों से सहमत हैं, वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं. 

राहुल की ओर से विपक्षी नेताओं को भेजा गया न्योता

राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा ने 107 दिन में 9 राज्यों के 46 जिले कवर किए हैं और करीब 3000 किमी की यात्रा पूरी कर ली है. इस दौरान कांग्रेस की ओर से सभी सहयोगी पार्टियों और मुख्य विपक्षी पार्टियों को न्योता भेजा गया था. तमिलनाडु में एमके स्टालिन, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. अब यूपी में राहुल गांधी की तरफ से अखिलेश यादव, मायावती और जयंत चौधरी को निमंत्रण भेजा है. हालांकि, जयंत चौधरी इसमें शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. जबकि सपा और बसपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. 

Advertisement

जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला-मुफ्ती होंगे शामिल

राहुल गांधी की यात्रा जम्मू कश्मीर में खत्म होगी. कांग्रेस की ओर से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को निमंत्रण भी भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों नेता इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं. 

 


 

Advertisement
Advertisement