scorecardresearch
 

चमोली-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरार, पुड़सारी व मैठाना के बीच 30 मीटर धंसी जमीन

चमोली-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरार आ गई है. दरार की सूचना मिलते हैं जहां अफसरों के हाथ-पांव फूल गए हैं तो वहीं लोगों में दहशत है. सामने आया है कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुड़सारी व मैठाना के बीच मार्ग पर करीब 30 मीटर तक दरार आ गई है. मौके पर प्रशासन की टीम यहां पहुंच चुकी है

Advertisement
X
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आई दरार (फाइल फोटो)
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आई दरार (फाइल फोटो)

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश आफत बनी जा रही है. इसी बीच एक डराने-चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि चमोली-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरार आ गई है. दरार की सूचना मिलते हैं जहां अफसरों के हाथ-पांव फूल गए हैं तो वहीं लोगों में दहशत है. सामने आया है कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुड़सारी व मैठाना के बीच मार्ग पर करीब 30 मीटर तक दरार आ गई है. मौके पर प्रशासन की टीम यहां पहुंच चुकी है.

Advertisement

हाईवे पर धंसी सड़क
बता दें कि गुरुवार को इलाक में बारिश नहीं हुई, लेकिन बदरीनाथ हाईवे मैठाणा और पुरसाड़ी के पास धंसान देखी गई. इससे हाईवे पर दरारें पड़ गई हैं. यातायात निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ हाईवे के धंसे हिस्से पर रिफ्लेक्टर टेप लगा दिए हैं जिससे वाहन चालक यहां पर सतर्क होकर चलें. दूसरी ओर 13 अगस्त की रात को अतिवृष्टि से बदरीनाथ हाईवे 11 जगह पर बंद हो गया था. 

लैंड स्लाइड से कई रास्ते ब्लॉक
असल में उत्‍तराखंड में रविवार (13 अगस्त) रात से हुई लगातार बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर अस्‍थाई रूप से रोक लगाई गई थी. इस यात्रा को 14 और 15 अगस्‍त को रोका गया था. लगातार बारिश से सड़कें धंस चुकी हैं, कई जगह लैंडस्‍लाइड होने से भी रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. चमोली जिले में भी बारिश की वजह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर ब्लॉक हो गया था, लेकिन गुरुवार को जब दरार पड़ने की बात सामने आई तो, इससे वाकई लोगों में एक डर बैठने लगा है. असल में जोशीमठ को लेकर लोग पहले ही सशंकित हैं, क्योंकि यहां साल की शुरुआत में ही दरार देखी गई थीं. 

Advertisement

बद्रीनाथ में मलबा गिरने की घटनाएं आ रही हैं सामने
बद्रीनाथ पहले अभी इससे पहले भी बंद हो चुका है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे रास्तों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है, कई रास्ते बंद किए जा रहे हैं. बद्रीनाथ हाइवे पर पहाड़ी का मलबा गिरने के बाद रास्ता बंद हो गया था. चमोली पुलिस ने बताया था कि बाबा आश्रम कर्णप्रयाग से आगे सड़क पर पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. इसके अलावा मलबा गिरने से गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे भी प्रभावित है. इससे पहले जनवरी 2023 में जोशीमठ में जब दरार देखी गई थी, तब भी यह संकट बद्रीनाथ में सामने आया था. चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने कहा था कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) की एक टीम को निरीक्षण के लिए मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि टीम ने निरीक्षण करने पर बताया था कि यहां दरारें देखी गई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement