scorecardresearch
 

अमृतपाल सिंह क्यों अब तक पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है? : आज का दिन, 20 मार्च

अमृतपाल सिंह क्यों अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है, अब तक उसे लेकर क्या जानकारी सामने आई है, कर्नाटक कांग्रेस में टिकटों के लिए खेमेबन्दी बीजेपी को कैसे फायदा पहुंचाएगी और वनडे में भारत की सबसे बुरी हार की क्या वजहें रहीं? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
X
crackdown on amritpal singh
crackdown on amritpal singh

कुछ दिन पहले पंजाब में वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह नाम का एक शोर जो सुनाई पड़ा वो अब तक थमा नहीं है. बस अंतर इतना है कि पुलिस अब फ्रंटफुट पर है. केंद्रीय एजेंसियों की भी एंट्री हो चुकी है. इस अभियान की शुरुआत पुलिस ने शनिवार को जालंधर से की थी.अमृतपाल सिंह को पुलिस ने 'भगोड़ा' करार दिया है. अलग अलग कोने से अमृतपाल के समर्थक और करीबियों की गिरफ़्तारी लगातार जारी है. लेकिन अमृतपाल सिंह अभी भी पकड़ से बाहर है. अब इस वजह से राज्य में क़ानून व्यव्सथा न बिगड़े इसलिए गिरफ़्तार किए गए अमृतपाल के चार करीबियों को पुछताछ के लिए असम भी भेजा गया है. असम के मुख्यंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने इसे पुलिस टू पुलिस कॉपरेशन बताया है. प्रशासन ने आज दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. कई ज़िलों में धारा 144 लागू है. फ़ेक न्यूज़ को ध्यान में रखते हुए गुरदासपुर और लुधियाना में 20 मार्च तक इंटरनेट बंद कर दिया गया. इस मामले में और क्या हो रहा है, अमृतपाल के समर्थक एकजुट होने की भी खबरें हैं, इनकी तादाद कितनी है और क्या ये उस संख्या में हैं कि प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

 


_______

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी राजनैतिक रूप से संकट का दौर झेल रही है. संकट इतना बड़ा है कि महज दो राज्यों में सरकार है. कर्नाटक में इसी बरस विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार बीजेपी को यहाँ वो हरा सकती है. चेहरे भी हैं कांग्रेस के पास. चाहे वो डीके शिव कुमार हों या पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया. इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे भी इसी राज्य से आते हैं. लेकिन कांग्रेस की यही ताकत कमजोरी न बन जाए ऐसे लक्षण दिख रहे हैं. दरअसल पार्टी में टिकटों को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है और उसी दावेदारी में ये तीनों अपने अपने सिपहसालारों के लिए टिकट चाहते हैं. लेकिन ये चाहत टकराव में भी बदल जाए तो कांग्रेस को बीजेपी से बाद में पहले अपने ही लोगों से नुकसान उठाना पड़ेगा. प्रदेश कांग्रेस में ये स्थिति किस तरह से झलक रही है, किन सीटों पर ये खुले तौर पर दिखा है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

_______

कल इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैच सीरिज़ के दूसरे मैच में भारत को शर्मनाक हार मिली. विशाखापट्टनम वनडे में कंगारुओं ने 10 विकेट भारत को हराया. मैच से पहले टॉस के लिए उछाला गया सिक्का ऑस्ट्रेलिया के फ़ेवर में गिरा और कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाज़ी चुना. भारत की आधी टीम 50 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी और पूरी टीम 117 रन पर. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रन बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और मात्र 11 ओवर में ही मैच के अपने नाम कर लिया. बचे हुए ओवर के लिहाज़ से ये भारत की सबसे बड़ी हार थी. भारत की ओर से बताने लायक कुछ नहीं है, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट लिए, और दोनों सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने पचासा जड़ा. भारत की हार और लगातार मिल रहे शुरुआती झटके के कारण क्या रहें? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement