scorecardresearch
 

CRPF के ASI ने एके-47 से खुद को उड़ाया, दिल्ली में IB डायरेक्टर के बंगले पर सिक्योरिटी में था तैनात

Delhi News: सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. पिछले दिनों से वह छुट्टियों पर थे और बीते शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर के तुगलक रोड स्थित बंगले पर थी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सीआरपीएफ का यह एएसआई तुगलक रोड इलाके में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर के घर सुरक्षा में मौजूद था.   

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. पिछले दिनों से वह छुट्टियों पर थे और बीते शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर के बंगले पर थी. लेकिन शाम 4:15 बजे ही राजबीर ने अपनी AK-47 से खुद को 2 गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली.

सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पीड़ित के सहयोगियों और कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने गोली की आवाज सुनते ही बंगले के मेन गेट की ओर दौड़ लगाई. वहां राजबीर का शव खून से लथपथ मिला. इसके बाद पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट बरामद करने के लिए जिला फोरेंसिक क्राइम टीम को बुलाया. 

मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच कर रही है. 

Advertisement

वहीं, पीड़ित परिवार को भी सूचित कर दिया गया है और साथ ही सीआरपीसी की धारा 174 के तहत इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है. 
 

 

Advertisement
Advertisement