झारखंड के बोकारो में सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों की टीम ने आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिसमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली विवेक उर्फ प्रयाग मांझी भी शामिल है. इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल की टीम ने कहा कि उन्होंने अपने शहीद जवान का बदला लिया है.
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो के संयुक्त बलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया.
सर्च ऑपरेशन को दौरान करीब सुबह करीब साढ़े पांच बजे ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ मारे गए हैं.
एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
CRPF के अनुसार, ऑपरेशन में मारे गए आठ नक्सलियों में तीन हाई-प्रोफाइल व्यक्ति शामिल हैं, जिन पर एक करोड़, 25 लाख और 10 लाख रुपये का इनाम था. प्रयाग मांझी पर एक करोड़ रुपये का इनाम था, अरविंद यादव पर 25 लाख रुपये का इनाम और साहेबराम मांझी उर्फ राहुल मांझी पर 10 लाख रुपये का इनाम था. जबकि अन्य नक्सलियों की पहचान महेश मांझी उर्फ मोटा, तालू, राजू मांझी, गंगाराम और महेश के रूप में हुई है. नक्सलियों के पास से चार इंसास राइफल, एक एसएलआर और एक रिवॉल्वर बरामद की गई हैं.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच करीब रुक-रुक कर ढाई घंटे तक मुठभेड़ चलती रही. मुठभेड़ के बीच लुगू बाबा के दर्शन के लिए रांची से आए श्रद्धालु पहाड़ की चढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालु भयभीत होकर तुरंत नीचे लौटने लगे.
नक्सली आत्मसमर्पण करें, नहीं तो...
वहीं, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चाईबासा में शहीद हुए जवान का हमने बदला ले लिया है. अब हमारा पूरा फोकस चाईबासा में नक्सलियों को खत्म करने पर रहेगा.
डीजीपी ने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण करें, नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें. बहुत जल्द ही झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा.