केंद्र की मोदी सरकार ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए अब आप घर बैठे जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र का पंजीकरण करवा सकेंगे. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जन्म और मृत्यु पंजीकरण के लिए इस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया. गृह मंत्री का कहना था कि ये ऐप पंजीकरण की प्रक्रिया को परेशानी मुक्त बनाएगा.
गृह मंत्री शाह ने कहा, अब नागरिक किसी भी समय, किसी भी जगह से और अपने राज्य की आधिकारिक भाषा में इस ऐप पर जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. इससे पंजीकरण की प्रक्रिया सरल और परेशानी मुक्त हो जाएगी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के तहत टेक्नोलॉजी को शासन के साथ एकीकृत करने के लिए आज नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है. इससे रजिस्ट्रेशन में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा.
जन्म और मृत्यु को डिजिटल पंजीकरण जरूरी
इस ऐप को देश के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त द्वारा तैयार किया गया है. जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) अधिनियम, 2023 के अनुसार, 1 अक्टूबर, 2023 से देश में होने वाले सभी जन्म और मृत्यु को केंद्र के पोर्टल dc.crsorgi.gov.in के जरिए डिजिटल रूप से पंजीकृत किया जाना है.
CRS से सरल होगी इलेक्ट्रोनिक डिलीवरी की प्रोसेस
यह ऐप जन्म और मृत्यु के पंजीकरण और प्रमाण पत्रों की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया को सहज, तेज और सरल बनाएगा. डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश, सरकारी नौकरियों और विवाह पंजीकरण जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए जन्म तिथि के तौर पर एकल दस्तावेज होगा. यह केंद्रीकृत डेटाबेस राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राशन कार्ड, संपत्ति पंजीकरण और मतदाता सूची को अपडेट करने में भी मदद करेगा.
NPR में 119 करोड़ लोगों का डेटा
NPR के लिए डेटा पहली बार 2010 में एकत्र किया गया और 2015 में घर-घर जाकर गणना के माध्यम से अपडेट किया गया. इसमें पहले से ही 119 करोड़ निवासियों की जानकारी शामिल है. नागरिकता अधिनियम के अनुसार, एनपीआर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार करने का पहला कदम है.
रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस क्या है?
किसी भी व्यक्ति के जन्म और मृत्यु होने के 21 दिन के अंदर इस ऐप में ऑनलाइन जानकारी दर्ज करवानी होगी. उसके बाद ये जानकारी रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचेगी और जांच के बाद ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र मिल जाएगा. इस ऐप को कोई भी व्यक्ति कहीं भी बैठेकर इस्तेमाल कर सकता है. जन्म के लिए माता-पिता को घोषणा पत्र देना होगा. इसके लिए वोटर आईडी, बिजली का बिल, गैस का कनेक्शन, आधार कार्ड, फोन का बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड और बैंक खाता जैसे दस्तावेजों में से कोई एक दिया जा सकता है. बच्चे का अगर अस्पताल में जन्म होता है तो फिर वहां के प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी कि वो इसकी जानकारी सब्मिट करे.
देरी होने पर क्या लेट फीस?
यदि कोई व्यक्ति 21 दिन के अंदर इस ऐप पर जानकारी दर्ज नहीं करवाता है तो उसे संबंधित रजिस्टार के पास जाना होगा. 21 दिन के बाद लगने वाली लेट फीस का रसीद नंबर डालना होगा. उसके बाद ही प्रमाण पत्र की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी. अगर आप 22 से 30 दिन के बीच रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं तो 2 रुपये लेट फीस और तय प्रोफार्मा (फॉर्म 1) में जानकारी देनी होगी. जबकि 31 दिन से लेकर एक साल तक की देरी होने पर 5 रुपये डिले फीस देनी होगी. इसके अलावा, ज्यादा पुराने प्रमाण पत्रों के लिए 10 रुपये का शुल्क तय किया गया है. अगर मृत्यु की जानकारी तय समय-सीमा में नहीं दी जाती है तो संबंधित रजिस्टार से संपर्क करना होगा. प्राइवेट अस्पताल भी इस ऐप पर जन्म और मृत्यु की जानकारी रिकॉर्ड करवा सकेंगे.
CRS के आने से क्या फायदा?
CRS ऐप के आने से लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. लोगों का ना सिर्फ समय बचेगा, बल्कि प्रमाण पत्र हासिल करने में भी सहलूयित होगी. इस ऐप की खास बात यह है कि जन्म और मृत्यु को लेकर बनने वाले प्रमाण पत्रों की धोखाधड़ी से बचा जा सकेगा.
कैसे काम करता है CRS ऐप
- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
- यूजर्स को अपनी आईडी और पासवर्ड बनाना होगा और लॉग इन करना होगा.
- ऐप रजिस्ट्रेशन के लिए कैप्चा सब्मिट के लिए कहेगा. वैरिफिकेशन के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा. इस ओटीपी को एंटर करके लॉगिन कर सकते हैं.
- अब होम स्क्रीन पर जन्म और मृत्यु पंजीकरण के विकल्प देखने को मिलेंगे.
- ऊपरी तरफ बाएं कोने में मेनू, जन्म, मृत्यु, मृत जन्म, दत्तक ग्रहण, प्रोफाइल और भुगतान विवरण जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे.
- जन्म का रजिस्ट्रेशन के लिए 'जन्म' का चयन करना होगा और 'जन्म का पंजीकरण करें' पर टैप करें. उसके बाद बच्चे की जन्म तिथि, पता और परिवार की जानकारी जैसे विवरण दर्ज करने होंगे.
- मृत्यु का पंजीकरण करने की प्रक्रिया भी समान है. 'मृत्यु' > 'मृत्यु पंजीकृत करें' चुनना होगा.
- भुगतान प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरूरी प्रमाणपत्र तैयार हो जाएगा.
- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र दोनों को ऐप से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है.