scorecardresearch
 

क्रिप्टो पर बैन लगाएगी सरकार? वित्त मंत्री ने लोकसभा में बताया

संसद के चालू बजट सत्र के दौरान लोकसभा में क्रिप्टो करेंसी का मुद्दा उठा. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने क्रिप्टो के डार्क वेब से जुड़े होने का जिक्र करते हुए सवाल किए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका जवाब देते हुए क्रिप्टो को लेकर बैन पर सरकार का रुख साफ किया.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

लोकसभा में संसद के चालू बजट सत्र के दौरान क्रिप्टो करेंसी का मुद्दा उठाया. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झारखंड के गोड्डा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टिप्पणियों का जिक्र किया और पिछले साल के बजट में टैक्स लगाए जाने का जिक्र करते हुए सवाल किया. इसका वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया.

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि करेंसी तो रिजर्व बैंक हैंडल कर रहा है. हम सिर्फ इसे लेकर बैक चैन को बैन करना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि इसके कई पहलू हैं, असेट क्रिएशन भी है. वित्त मंत्री ने एक तरह से सरकार का रुख साफ कर दिया कि वो क्रिप्टो को बैन करने नहीं जा रहे.

वित्त मंत्री ने पिछले साल के बजट में टैक्स लगाए जाने को लेकर भी सरकार का नजरिया साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि हम बैन तो नहीं लेकिन इसे रेगुलेट करना चाहते हैं. वित्त मंत्री ने लोकसभा में ये भी बताया कि हमने क्रिप्टो को लेकर टैक्स लगाया था.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये टैक्स असेट क्रिएशन को लेकर लगाया गया था जिससे इसकी निगरानी की जा सके कि इसका पैसा कहीं आतंकी गतिविधियों या गलत कार्यों में तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि क्रिप्टो इनवेस्ट, असेट क्रिएशन और ट्रांसफर का मामला है.

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पिछले बजट में इसके लिए टैक्स का प्रावधान किया और हमने इस पर टैक्स भी लगाया. उन्होंने साथ ही ये भी साफ किया कि करेंसी का मामला रिजर्व बैंक देख रहा है. बीजेपी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे के अलावा कुछ और सदस्यों ने भी क्रिप्टो को लेकर सवाल किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टो को लेकर सभी सवालों के जवाब दिए.

 

Advertisement
Advertisement