डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री 'Cult of Fear: Asaram Bapu' की रिलीज़ के बाद डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया के अधिकारियों को डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आई हैं. इसके बाद डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया और उसके कर्मचारियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस से अंतरिम सुरक्षा की मांग की है.
CJI जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी करते हुए पुलिस अथॉरिटी को अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया और उसके अधिकारियों द्वारा पुलिस से अंतरिम सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई 3 मार्च को तय कर दी.
याचिका में 30 जनवरी को मुंबई के डिस्कवरी कार्यालय के बाहर हुई घटना का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि वहां विरोध करते हुए काफी भीड़ जमा हो गई थी. हालांकि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया का कहना है कि कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में होने के कारण वर्क-फ्रॉम-होम लागू करना पड़ा है, ये स्थिति एक तरह से नज़रबंदी (House Arrest) जैसी हो गई है, जिससे उनके जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार प्रभावित हो रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर नफरत भरी टिप्पणियां और धमकियां दी जा रही हैं.