scorecardresearch
 

मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही CWC समेत कांग्रेस की ये इकाइयां भंग

कांग्रेस कार्य समिति भंग कर दी गई है. कांग्रेस कार्य समिति के सभी सदस्यों, महासचिव और प्रभारियों ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटोः पीटीआई)
मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटोः पीटीआई)

कांग्रेस पार्टी का बॉस बदल गया है. कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर हाल ही में निर्वाचित हुए मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी हो गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष का पद संभालने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस कार्य समिति (CWC) भंग कर दी गई है.

Advertisement

CWC के सभी सदस्यों के साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी महासचिव और प्रभारियों ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा है कि CWC के सदस्यों का चयन जल्द ही किया जाएगा. कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं.

कांग्रेस कार्य समिति के सभी सदस्यों के इस्तीफे के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे के अपनी टीम गठित करने का रास्ता साफ हो गया है. कहा जा रहा है कि CWC के 12 सदस्यों का निर्वाचन होना है. गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष चुनाव के दौरान अपने प्रचार में कांग्रेस डेलिगेट्स से अपनी नई टीम को लेकर भी कई वादे किए थे.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में ये वादा किया था कि वे निर्वाचित हुए तो पार्टी में आधे पद 50 साल से कम उम्र के नेताओं को दिए जाएंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक व्यक्ति, एक पद समेत कई वादे किए थे. उन्होंने ये भी ऐलान किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष बना तो उदयपुर डिक्लेरेशन को लागू किया जाएगा. ये देखना होगा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जब अपनी नई टीम बनाते हैं तब कितने वादे पूरे कर पाते हैं.

सोनिया-राहुल की मौजूदगी में संभाली पार्टी की कमान

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली. मल्लिकार्जुन खड़गे को सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और साथ ही ये भी कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से बहुत खुश हूं. सोनिया गांधी ने अपने सहयोग और समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और साथ ही ये उम्मीद भी जताई कि खड़गे के नेतृत्व में पार्टी एकजुट होकर सभी चुनौतियों को पार कर मजबूती से उभरेगी.

 

Advertisement
Advertisement