scorecardresearch
 

मुंबई में महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, कैमरे पर उतरवाए कपड़े, लाखों की ठगी

मुंबई की 26 वर्षीय महिला को साइबर अपराधियों ने दिल्ली पुलिस बनकर पहले धमकाया, फिर वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को मजबूर किया और ₹1.78 लाख ठग लिए.

Advertisement
X
साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को मजबूर किया.
साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को मजबूर किया.

मुंबई में साइबर ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक 26 वर्षीय महिला, जो बोरीवली ईस्ट में रहती हैं और एक फार्मा कंपनी में काम करती हैं, से साइबर अपराधियों ने पहले वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवाए और फिर ₹1.78 लाख की ठगी कर ली.  

Advertisement

ये ठग दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर महिला से जुड़े. उन्होंने महिला को बताया कि उसका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है, जो नरेश गोयल से जुड़ा है. ठगों ने धमकी दी कि जांच के लिए उसे तुरंत सहयोग करना होगा, वरना उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गोल्डन ट्राएंगल और साइबर गुलामी... फर्जी नौकरी के जाल में ऐसे फंस रहे भारतीय, बचकर लौटे लोगों की आपबीती 

क्या हुआ था?  

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना 19 और 20 नवंबर 2024 के बीच हुई. ठगों ने कई अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल किया और उसे डरा-धमकाकर एक होटल रूम बुक करने को कहा. वहां उन्होंने वीडियो कॉल पर महिला से बात की और बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर ₹1.78 लाख ट्रांसफर करवाए.  

Advertisement

इतना ही नहीं, उन्होंने 'बॉडी वेरिफिकेशन' के बहाने महिला को कपड़े उतारने पर मजबूर किया. महिला इस पूरे घटनाक्रम से बेहद डर गई और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.  

यह भी पढ़ें: ठगों के खातों से वापस करा लिए 1.31 करोड़ रुपये, अकाउंट फ्रीज कर मुंबई साइबर पुलिस को मिली कामयाबी

पुलिस की कार्रवाई  

दहिसर पुलिस स्टेशन में महिला की शिकायत दर्ज की गई, जिसे बाद में अंधेरी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया. केस भारतीय दंड संहिता की धारा 319(2), 318(4), 204, 74, 78, 79, 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 66(a) व 65(d) के तहत दर्ज किया गया है.  

पुलिस अब इन अज्ञात अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. यह मामला एक बार फिर से यह सवाल उठाता है कि कैसे साइबर अपराधी लोगों को डराकर और भ्रमित करके उनके साथ ठगी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: साइबर शातिरों ने एक महीने में बुजुर्ग महिला को कई बार किया डिजिटल अरेस्ट... ठग लिए 3.8 करोड़ रुपये  

सावधान रहें!  

साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें. अगर कोई खुद को पुलिस या अधिकारी बताकर पैसे मांगे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement