Cyclonic Asani Updates: चक्रवात 'असानी' विशाखापट्टनम से लगभग 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है. Cyclone Asani के आज, 10 मई 2022 की रात तक उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. असानी की चेतावनी के बीच ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश तक राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं.
Cyclone Asani: सुपर साइकलोन 'असानी' के चलते NDRF की कुल 50 टीमों को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए रखा गया है. इसमें से 22 टीमों को ग्राउंड पर तैनात किया गया है, जबकि 28 टीमों को स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के भीतर अलर्ट पर रखा गया है.
(इनपुट: जितेंद्र बहादुर सिंह)
IMD वैज्ञानिक, संजीव द्विवेदी ने बताया कि चक्रवात असानी आंध्र कोस्ट की तरफ बढ़ रहा है. आंध्र प्रदेश में इसके चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया हया है. तूफान कल सुबह काकीनाड़ा या विशाखापट्टनम के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है.
Cyclone Asani Alert: जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण और राहत बचाव कार्यों के लिए विशाखापट्टनम में INS Dega और चेन्नई के पास INS Rajali को नौसेना वायु स्टेशनों पर तैयार रखा गया है.
Cyclone Asani, Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में IMD ने जानकारी दी है कि श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिलों में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
Chennai Heavy Rainfall: चक्रवात 'असानी' के कारण चेन्नई में मंगलवार को भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई में अगले 48 घंटे तक घने बादल छाए रह सकते हैं.
Andhra Pradesh, Cyclone Asani: मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात 'असानी' के कारण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में 11 मई की सुबह तक तेज हवाएं और बारिश होत सकती है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
The SCS Asani lay centered at 0530 hours IST of today near latitude 14.8°N and longitude 84.0°E, 300 km SE of Kakinada, 330 km SSE of Visakhapatnam, 510 km SSW of Gopalpur and 590 km SSW of Puri. It is likely to weaken gradually into a CS during next 24 hours. pic.twitter.com/2FFXEm797f
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 10, 2022
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवात असानी के असर से समंदर में हलचल तेज होने की संभावना के बीच मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक तट से दूर रहने को कहा गया है. तटीय क्षेत्रों और समुद्री तटों में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को 13 मई तक निलंबित रखने का सुझाव भी दिया गया है.
Rainfall in Visakhapatnam: असानी के असर को देखते हुए IndiGo ने विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली 23 फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. विशाखापट्टनम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक श्रीनिवास ने बताया कि विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर सभी 6E फ्लाइट्स को कल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
चक्रवात असानी के चलते ओडिशा के गंजाम में प्रशासन ने गोपालपुर समेत सभी समुद्र तटों को आज और कल के लिए बंद करने का ऐलान किया है.
तूफान असानी की वजह से कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोलकाता के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) के असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो रही है. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तिरुवरूर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, नमक्कल, पुदुकोट्टई, सलेम, धर्मपुरी में मौसम का मिजाज बदला है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, इरोड, कृष्णागिरी, थिरुपत्तूर, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, थिरुपुर, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, विरुधुनगर, रामनाथपुरम और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटे बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
#WATCH Andhra Pradesh | Visuals from Visakhapatnam coast as rough sea conditions increase with strong winds due to #CycloneAsani pic.twitter.com/MAZd7LMFs2
— ANI (@ANI) May 10, 2022
Flights Cancelled due to Cyclone: चक्रवाती असानी की आहट के बीच चेन्नई हवाई अड्डे पर हैदराबाद, विशाखापत्तनम, जयपुर और मुंबई सहित 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.
चक्रवाती असानी के असर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम औप ओडिशा के तट पर तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) की ओर से तूफान की चेतावानी को देखते हुए ओडिशा सरकार अलर्ट पर है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, चक्रवात असानी के 10 मई की रात तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के तटों से पश्चिम मध्य और इससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.
#WATCH Odisha | Stormy waters on the shores of Puri beach amid rough sea conditions and gusty winds due to #CycloneAsani pic.twitter.com/zLQ5zrUpjw
— ANI (@ANI) May 10, 2022