scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Biparjoy: गुजरात में शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 47 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 जून 2023, 3:49 PM IST

Biparjoy Live Updates: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन उससे पहले ही समंदर में खलबली जारी है. गुजरात-महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट जारी है. कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ, द्वारिका जिले के सभी स्कूल दो दिन बंद रहेंगे. इन जिलों के स्कूलों में 14 और 15 जून यानी दो दिन की छुट्टी कर दी गई है.

Cyclone Biparjoy Cyclone Biparjoy

Cyclone Biparjoy Updates: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तबाही का अलर्ट जारी कर दिया है. समंदर से उफनती लहरें संकेत दे रही हैं कि भयंकर तूफान आने को है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज़ी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान से निपटने के लिए द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, नवसारी समेत कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दिल्ली से लेकर गुजरात तक तूफान की स्थिति की समीक्षा और हालात से निपटने के लिए बैठकों का दौर जारी है. आइये जानते हैं साइक्लोन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स.

LIVE Tracker में देखें Cyclone Biparjoy का मूवमेंट और लोकेशन

 

6:19 PM (एक वर्ष पहले)

चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द की

Posted by :- Sachin Dubey

पश्चिमी रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. 25 से ज्यादा ट्रेन के रूट बदल दिेए गए हैं. वहीं, रेस्कयू टीम ने द्वारका तट से 50 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

 

 

 

6:04 PM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: कच्छ जिले में तीन दिनों के लिए सभी स्कूल-कॉलेज किए गए बंद

Posted by :- Sachin Dubey

चक्रवात बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए कच्छ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. तीन दिनों के लिए सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. यहां NDRF और SDRF समेत कुल 30 टीमें तैनात की गई हैं. कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी की टीमों को रेस्क्यू के लिए स्टैंड बाइ रखा गया है.

5:51 PM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: कच्छ में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं

Posted by :- Sachin Dubey

चक्रवात बिपरजॉय का असर सौराष्ट्र कच्छ में दिखाई देने लगा है. यहां तेज बारिश के साथ 65 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल रही है.  मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को हवाओं की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

5:28 PM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: 7 जिलों से 47 हजार लोगों का किया गया रेस्क्यू

Posted by :- Harshita Pandey

गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तटीय इलाकों में तेज हवाएं, उफनती लहरें और हल्की बारिश देखने को मिल रही है. चक्रवात के खतरे को देखते हुए गुजरात में बड़ा रेस्क्यु ऑपरेशन पहले ही शुरु हो चुका है. इसके तहत समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 47 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है

Advertisement
5:20 PM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: टूरिस्ट स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंधित

Posted by :- Harshita Pandey

साइक्लोन के खतरे को देखते हुए मौसम कार्यालय ने अधिकारियों से गिर, सोमनाथ और द्वारका जैसे टूरिस्ट स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने को कहा है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है. 

5:09 PM (एक वर्ष पहले)

तटीय इलाकों में बसे गांववालों को सुरक्षित स्थानों पर लेकर पहुंचे BSF जवान

Posted by :- Harshita Pandey
5:03 PM (एक वर्ष पहले)

पेड़ों को काट रहा बिजली विभाग और नगरपालिका

Posted by :- Harshita Pandey

Cyclone Biparjoy: गुजरात में साइक्लोन के खतरे को देखते हुए नगर पालिका और बिजली विभाग कुछ इलाकों में पेड़ों को काटने का काम कर रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि तेज हवा चलने के दौरान नुकसान को कम किया जा सके. 
 

4:22 PM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: गृहमंत्री अमित शाह ने रद्द किया तेलंगाना दौरा

Posted by :- Harshita Pandey

गृहमंत्री अमित शाह ने कल (15 जून) का अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है. वो अपने ऑफिस में चक्रवात को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. साथ ही, पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों से चर्चा कर वो राज्य सरकारों को राहत कार्यों से जुड़े जरूरी निर्देश दे रहे हैं. 
 

4:17 PM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy: कल बंद रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

Posted by :- Harshita Pandey

चक्रवात बिपरजॉय के चलते कल यानी 15 जून को द्वारका का द्वारकाधीश मंदिर बंद रहेगा. 

Advertisement
3:11 PM (एक वर्ष पहले)

सुरक्षित स्थान पर ले जाए जा रहे लोग

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर कच्छ के मांडवी ब्लॉक के सलाया गांव के निवासियों को निकाला जा रहा है.

2:37 PM (एक वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अस्पतालों का दौरा

Posted by :- Humra Asad

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के कच्छ में अस्पतालों का निरीक्षण किया और उपलब्ध ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केयर बेड की जानकारी ली. उन्होंने चक्रवात के बाद आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की.

2:35 PM (एक वर्ष पहले)

गोवा में भी दिखा असर

Posted by :- Humra Asad

अरब सागर में बना चक्रवात बिपरजॉय तेजी से भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है. इस तूफान का असर गोवा राज्य में दिखने लगा है. जिसकी वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. फिलहाल पर्यटकों के समुद्र तट पर जाने पर रोक लगा दी गई है.

इनपुट: रितेश देसाई

2:33 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश के मौसम पर असर

Posted by :- Humra Asad

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान शहडोल, जबलपुर, भोपाल नर्मदापुरम संभागों के जिलों में और खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा शहडोल, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में व खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में गरज चमक के साथ कुछ समय के लिए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवा चलने की संभावना है. वहीं धार , बालाघाट और रतलाम जिलों में कही कही लू चलने की संभावना है.

(इनपुट: इज़हार एहसान)

1:10 PM (एक वर्ष पहले)

मौसम विभाग ने दी जानकारी

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात 'बिपरजॉय' देवभूमि द्वारका के 290 किमी WSW और जखाऊ पोर्ट के 280 किमी WSW में स्थित है. चक्रवात के लैंडफॉल के समय 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. वहीं, कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और गिर-सोमनाथ में आज 65-75 से 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. 

Advertisement
12:03 PM (एक वर्ष पहले)

स्‍कूल भी हुए बंद

Posted by :- Humra Asad

साइक्‍लोन बिपरजॉय अब विकराल होकर गुजरात के करीब पहुंच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्‍य में साइक्‍लोन का लैंडफाल गुरुवार 15 जून को होना है. ऐसे में राज्‍य के कई हिस्‍सों में 14 और 15 जून के लिए स्‍कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.

11:50 AM (एक वर्ष पहले)

बाहर आई ONGC पाइप लाइन

Posted by :- Humra Asad

नवसारी के उभराट बीच पे सूरत स्थित हजीरा ONGC प्लांट तक जाने वाली पाइप लाइन समुंदर की लहरों की वजह से खुल कर बहार निकल आई हैं. उभराट बीच से गुजरने वाली ओएनजीसी लाइन खुलने पर ओएनजीसी की टीम द्वारा सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसमें  ओएनजीसी के अधिकारियों ने फौरन खुली हुई पाइपलाइन को ढकने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. उभराट के बीच पर इस जगह अक्सर तेज हवाओं और समुद्री लहरों के कारण ONGC की लाइन खुलकर जमीन से बहार आ जाती है.

11:43 AM (एक वर्ष पहले)

जामनगर के स्कूल बने शेल्टर होम

Posted by :- Humra Asad

जामनगर में स्कूलों को शेल्टर होम बनाया गया और कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है. जामनगर में स्कूलों को शेल्टर होम बनाया गया और कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है. नगर निगम कमिश्नर ने शहर के 44 स्कूलों को आश्रय स्थलों में तब्दील कर दिया है और उन स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक भी इस काम में अपनी सेवा दे रहें हैं. अब तक इन आश्रय स्थलों में 600 से ज्यादा लोगों को पहुंचा दिया गया है, उनके खाने पीने की व्यवस्था भी यही की जा रही है.

11:41 AM (एक वर्ष पहले)

'4,500 लोगों को किया शिफ्ट'

Posted by :- Humra Asad

द्वारका के एसडीएम, पार्थ तलसानिया ने कहा, "चक्रवात पश्चिम की ओर बढ़ गया है और इसके द्वारका में लैंडफॉल करने की संभावना नहीं है. हमने लगभग 4,500 लोगों को तटीय क्षेत्रों से विभिन्न शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया है. हमारे पास द्वारका और ओखा में एनडीआरएफ की एक-एक टीम है और एसडीआरएफ और सेना की टीम हैं" 

Advertisement
10:59 AM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy Gujarat Updates

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गांधीनगर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

10:38 AM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

 

10:20 AM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Alert in Pakistan: कराची में भी तूफान का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से पाकिस्तान के कराची की ओर बढ़ रहा है. यह 15 जून को गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के कराची में तट से टकराएगा. बिपरजॉय की भयावहता को देखते हुए पाकिस्तान के सिंध प्रांत में निचले इलाकों से 1 लाख लोगों के रेस्क्यू के लिए सेना को तैनात किया गया है. 

10:16 AM (एक वर्ष पहले)

High Tide witnessed at Marine Drive in Mumbai

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
9:16 AM (एक वर्ष पहले)

असुरक्षित टॉवर को किया गया ध्वस्त

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के द्वारका में चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर असुरक्षित घोषित किए गए एक रिले टॉवर को ध्वस्त किया गया. खबर के मुताबिक इसकी जगह बाद में नया टावर बनाया जाएगा.

9:12 AM (एक वर्ष पहले)

Cyclone Biparjoy Gujarat updates

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के अमरेली में पुलिस द्वारा सियालबेट के ग्रामीणों को नावों के जरिए जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है. 

9:08 AM (एक वर्ष पहले)

शेल्टर होम में शिफ्ट किए गए लोग

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के जूनागढ़ में चक्रवात 'बिपोरजॉय' के तेज होने के चलते तटीय क्षेत्रों के निवासियों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है.

9:04 AM (एक वर्ष पहले)

गुजरात के द्वारका में हाई टाइड

Posted by :- Humra Asad

गुजरात के द्वारका में भी हाई टाइड की लहरें तेज हो गई हैं.

9:02 AM (एक वर्ष पहले)

मुंबई में हाई टाइड

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात 'बिपरजॉय' के चलते मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास हाई टाइड की लहरें तेज हो गई हैं. 

 

Advertisement
8:59 AM (एक वर्ष पहले)

कहां है चक्रवात बिपरजॉय?

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात बिपरजॉय आज सुबह साढ़े पांच बजे उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर अक्षांश 21.9N और 66.3E के पास, जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के लगभग 280km WSW, देवभूमि द्वारका के 290km WSW पर केंद्रित है.

Advertisement
Advertisement