Cyclone Biparjoy Updates: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तबाही का अलर्ट जारी कर दिया है. समंदर से उफनती लहरें संकेत दे रही हैं कि भयंकर तूफान आने को है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज़ी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान से निपटने के लिए द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, नवसारी समेत कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दिल्ली से लेकर गुजरात तक तूफान की स्थिति की समीक्षा और हालात से निपटने के लिए बैठकों का दौर जारी है. आइये जानते हैं साइक्लोन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स.
LIVE Tracker में देखें Cyclone Biparjoy का मूवमेंट और लोकेशन
पश्चिमी रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. 25 से ज्यादा ट्रेन के रूट बदल दिेए गए हैं. वहीं, रेस्कयू टीम ने द्वारका तट से 50 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
चक्रवात बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए कच्छ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. तीन दिनों के लिए सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. यहां NDRF और SDRF समेत कुल 30 टीमें तैनात की गई हैं. कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी की टीमों को रेस्क्यू के लिए स्टैंड बाइ रखा गया है.
चक्रवात बिपरजॉय का असर सौराष्ट्र कच्छ में दिखाई देने लगा है. यहां तेज बारिश के साथ 65 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को हवाओं की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक तटीय इलाकों में तेज हवाएं, उफनती लहरें और हल्की बारिश देखने को मिल रही है. चक्रवात के खतरे को देखते हुए गुजरात में बड़ा रेस्क्यु ऑपरेशन पहले ही शुरु हो चुका है. इसके तहत समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 47 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है
साइक्लोन के खतरे को देखते हुए मौसम कार्यालय ने अधिकारियों से गिर, सोमनाथ और द्वारका जैसे टूरिस्ट स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने को कहा है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है.
#WATCH | Kutch, Gujarat | Border Security Force (BSF) jawans provide shelter to people residing in the villages in coastal areas of Kutch, at their BOP (Border Outpost). They have been evacuated in the wake of #CycloneBiparjoy pic.twitter.com/MimDODxKsu
— ANI (@ANI) June 14, 2023
Cyclone Biparjoy: गुजरात में साइक्लोन के खतरे को देखते हुए नगर पालिका और बिजली विभाग कुछ इलाकों में पेड़ों को काटने का काम कर रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि तेज हवा चलने के दौरान नुकसान को कम किया जा सके.
गृहमंत्री अमित शाह ने कल (15 जून) का अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है. वो अपने ऑफिस में चक्रवात को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. साथ ही, पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों से चर्चा कर वो राज्य सरकारों को राहत कार्यों से जुड़े जरूरी निर्देश दे रहे हैं.
चक्रवात बिपरजॉय के चलते कल यानी 15 जून को द्वारका का द्वारकाधीश मंदिर बंद रहेगा.
चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर कच्छ के मांडवी ब्लॉक के सलाया गांव के निवासियों को निकाला जा रहा है.
#WATCH | Residents of Salaya village in Mandvi block of Kutch being evacuated, in wake of #CycloneBiparjoy.#Gujarat pic.twitter.com/AK1KAcMlbp
— ANI (@ANI) June 14, 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के कच्छ में अस्पतालों का निरीक्षण किया और उपलब्ध ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और क्रिटिकल केयर बेड की जानकारी ली. उन्होंने चक्रवात के बाद आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की.
#CycloneBiparjoy | Union Health Minister Mansukh Mandaviya inspected hospitals in Kutch, Gujarat and sought information on oxygen, ventilators and critical care beds that are available. He also reviewed the preparations made to ensure health facilities that might be needed… pic.twitter.com/7cqcWlw6MZ
— ANI (@ANI) June 14, 2023
अरब सागर में बना चक्रवात बिपरजॉय तेजी से भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है. इस तूफान का असर गोवा राज्य में दिखने लगा है. जिसकी वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. फिलहाल पर्यटकों के समुद्र तट पर जाने पर रोक लगा दी गई है.
इनपुट: रितेश देसाई
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान शहडोल, जबलपुर, भोपाल नर्मदापुरम संभागों के जिलों में और खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा शहडोल, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में व खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में गरज चमक के साथ कुछ समय के लिए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवा चलने की संभावना है. वहीं धार , बालाघाट और रतलाम जिलों में कही कही लू चलने की संभावना है.
(इनपुट: इज़हार एहसान)
चक्रवात 'बिपरजॉय' देवभूमि द्वारका के 290 किमी WSW और जखाऊ पोर्ट के 280 किमी WSW में स्थित है. चक्रवात के लैंडफॉल के समय 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. वहीं, कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और गिर-सोमनाथ में आज 65-75 से 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
Cyclone 'Biparjoy' lies 290 km WSW of Devbhoomi Dwarka and 280 km WSW of Jakhau Port, Gujarat. At the time of landfall of cyclone, wind speed of 125-135kmph gusting to 150kmph expected. Kutch, Dwarka, Porbandar, Jamnagar, Rajkot, Junagarh and Gir-Somnath to witness 65-75 gusting… pic.twitter.com/Rhx5OWNcWV
— ANI (@ANI) June 14, 2023
साइक्लोन बिपरजॉय अब विकराल होकर गुजरात के करीब पहुंच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में साइक्लोन का लैंडफाल गुरुवार 15 जून को होना है. ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में 14 और 15 जून के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.
नवसारी के उभराट बीच पे सूरत स्थित हजीरा ONGC प्लांट तक जाने वाली पाइप लाइन समुंदर की लहरों की वजह से खुल कर बहार निकल आई हैं. उभराट बीच से गुजरने वाली ओएनजीसी लाइन खुलने पर ओएनजीसी की टीम द्वारा सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसमें ओएनजीसी के अधिकारियों ने फौरन खुली हुई पाइपलाइन को ढकने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. उभराट के बीच पर इस जगह अक्सर तेज हवाओं और समुद्री लहरों के कारण ONGC की लाइन खुलकर जमीन से बहार आ जाती है.
जामनगर में स्कूलों को शेल्टर होम बनाया गया और कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है. जामनगर में स्कूलों को शेल्टर होम बनाया गया और कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है. नगर निगम कमिश्नर ने शहर के 44 स्कूलों को आश्रय स्थलों में तब्दील कर दिया है और उन स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक भी इस काम में अपनी सेवा दे रहें हैं. अब तक इन आश्रय स्थलों में 600 से ज्यादा लोगों को पहुंचा दिया गया है, उनके खाने पीने की व्यवस्था भी यही की जा रही है.
द्वारका के एसडीएम, पार्थ तलसानिया ने कहा, "चक्रवात पश्चिम की ओर बढ़ गया है और इसके द्वारका में लैंडफॉल करने की संभावना नहीं है. हमने लगभग 4,500 लोगों को तटीय क्षेत्रों से विभिन्न शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया है. हमारे पास द्वारका और ओखा में एनडीआरएफ की एक-एक टीम है और एसडीआरएफ और सेना की टीम हैं"
Gujarat | The cyclone has moved in a westward direction and is not likely to make landfall in Dwarka. We have shifted around 4,500 people from coastal areas to various shelter homes. We have one NDRF team each at Dwarka and Okha and teams of SDRF & Army team: Parth Talsania, SDM… pic.twitter.com/oV7xz7IuoH
— ANI (@ANI) June 14, 2023
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गांधीनगर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel holds review meeting at State Emergency Operation Centre in Gandhinagar, over preparedness for cyclone 'Biparjoy' pic.twitter.com/Bw7DLRZ4jE
— ANI (@ANI) June 14, 2023
#WATCH | Strong winds, high tide triggered by cyclone 'Biparjoy' at Mandvi beach in Kachchh district of Gujarat pic.twitter.com/0WkTkytW2N
— ANI (@ANI) June 14, 2023
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से पाकिस्तान के कराची की ओर बढ़ रहा है. यह 15 जून को गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के कराची में तट से टकराएगा. बिपरजॉय की भयावहता को देखते हुए पाकिस्तान के सिंध प्रांत में निचले इलाकों से 1 लाख लोगों के रेस्क्यू के लिए सेना को तैनात किया गया है.
#WATCH | Cyclone 'Biparjoy' continues to move towards Gujarat, high tide witnessed at Marine Drive in Mumbai pic.twitter.com/GZxCOZbzWh
— ANI (@ANI) June 14, 2023
गुजरात के द्वारका में चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर असुरक्षित घोषित किए गए एक रिले टॉवर को ध्वस्त किया गया. खबर के मुताबिक इसकी जगह बाद में नया टावर बनाया जाएगा.
Dwarka, Gujarat | A relay tower that was declared unsafe has been demolished here, in view of cyclone Biparjoy. A new tower will be constructed here later: Ramesh Chandra, Akashvani- Rajkot pic.twitter.com/c8lKi78apS
— ANI (@ANI) June 14, 2023
गुजरात के अमरेली में पुलिस द्वारा सियालबेट के ग्रामीणों को नावों के जरिए जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है.
#WATCH | Amreli, Gujarat: Essential goods being delivered to villagers of Shiyalbet using boats
— ANI (@ANI) June 14, 2023
(Video source - Police)#CycloneBiparjoy pic.twitter.com/auUN5kCijq
गुजरात के जूनागढ़ में चक्रवात 'बिपोरजॉय' के तेज होने के चलते तटीय क्षेत्रों के निवासियों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है.
#WATCH | Junagadh, Gujarat: Residents of coastal areas being shifted to shelters as cyclone 'Biporjoy' intensifies pic.twitter.com/iZvGSytVUV
— ANI (@ANI) June 14, 2023
गुजरात के द्वारका में भी हाई टाइड की लहरें तेज हो गई हैं.
#WATCH | High tide waves hit Gujarat as cyclone #Biparjoy intensified into a severe cyclonic storm
— ANI (@ANI) June 14, 2023
(Visuals from Dwarka) pic.twitter.com/4c8roLFre1
चक्रवात 'बिपरजॉय' के चलते मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास हाई टाइड की लहरें तेज हो गई हैं.
#WATCH | High tide waves hit Mumbai as cyclone 'Biporjoy' intensifies
— ANI (@ANI) June 14, 2023
(Visuals from Gateway of India) pic.twitter.com/C1vhrHiWZS
चक्रवात बिपरजॉय आज सुबह साढ़े पांच बजे उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर अक्षांश 21.9N और 66.3E के पास, जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के लगभग 280km WSW, देवभूमि द्वारका के 290km WSW पर केंद्रित है.
Cyclone Warning for Saurashtra & Kutch Coasts: RED MESSAGE. VSCS BIPARJOY at 0530IST of today over NE Arabian Sea near lat 21.9N & long 66.3E, about 280km WSW of Jakhau Port (Gujarat), 290km WSW of Devbhumi Dwarka. To cross near Jakhau Port (Gujarat) by evening of 15June as VSCS. pic.twitter.com/DQPh75eXwY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 14, 2023