scorecardresearch
 

राजस्थान में सैलाब और यूपी में लो प्रेशर एरिया, खत्म नहीं हुआ Cyclone Biparjoy का असर, Live Tracker में देखिए मूवमेंट

Biparjoy Live Tracker: साइक्लोन बिपरजॉय के लाइव ट्रैकर के मुताबिक, चक्रवात राजस्थान के कई इलाकों से होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा से लगते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. बता दें कि गुजरात से निकलने के बाद ही चक्रवात लो प्रेशर में बदल चुका है. चक्रवात बिपरजॉय के आगे की चाल का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है.

Advertisement
X
Cyclone Biparjoy
Cyclone Biparjoy

गुजरात के बाद चक्रवात बिपरजॉय ने राजस्थान को भी जमकर प्रभावित किया है. राज्य के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश से कई नदियां-नाले उफान पर हैं. इससे कई गांवों का आपसी संपर्क भी टूट गया है. राजस्थान से आगे बढ़ते हुए इसका असर अब उत्तर प्रदेश में भी शुरू हो गया है. आगे बढ़ने के बाद भी कई राज्यों पर साइक्लोन का असर देखने को मिल रहा है. यूपी के बिजनौर और सिक्किम के गंगटोक से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. अरुणाचल प्रदेश में इंडो चाइना बॉर्डर पर तूफान की वजह से पुल धराशायी हो गया है. जिससे टुटिंग शहर और ऊपरी सियांग के सीमावर्ती इलाकों का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से टूट गया है.

Advertisement

कहां है चक्रवात बिपरजॉय?

साइक्लोन बिपरजॉय के लाइव ट्रैकर के मुताबिक, चक्रवात राजस्थान के कई इलाकों से होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा से लगते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. बता दें कि गुजरात से निकलने के बाद ही चक्रवात लो प्रेशर में बदल चुका है. चक्रवात बिपरजॉय के आगे की चाल का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है.

Cyclone Biparjoy live tracking

Cyclone Biparjoy की लाइव ट्रैकिंग करने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान-मध्य प्रदेश में अब भी असर बाकी

राजस्थान तूफानी हवा और लगातार हो रही बारिश की वजह से रेगिस्तान सैलाब से जूझ रहा है. धौलपुर और अजमेर में सड़क से लेकर अस्पताल तक सब कुछ जलमग्न हो चुका है. अंबाला में सड़कों पर धराशाई पेड़ तूफान के असर की कहानी बयां कर रहे हैं. प्रदेश के कई इलाकों में अभी आंधी-बारिश का अलर्ट है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर में 23 जून के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं इसके बाद 26 जून तक हल्की बारिश और आंधी के आसार हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भी तूफान का असर बरकरार है. एमपी के श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शुवपुरी, गुना समेत कई इलाकों में 22 जून तक अच्छी खासी बारिश और इसके बाद 26 जून तक आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी है.

उत्तर प्रदेश पहुंचा बिपरजॉय

UP weather update

गुजरात से राजस्थान के बाद चक्रवात बिपरजॉय का असर मध्य प्रदेश पर भी बड़े पैमाने पर देखने को मिला लेकिन पश्चिमी इलाकों में अब इसका व्यापक असर उत्तर प्रदेश के मौसम में देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की बाद करें तो इसके पश्चिम में स्थित बिजनौर जिले पर अधिक प्रभाव देखा जा रहा है. बिजनौर के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश जारी है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 24 जून तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 24 जून तक इन इलाकों में आंधी बारिश के आसार हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे.


Advertisement
Advertisement