scorecardresearch
 

तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ कहर बरपाएगा Cyclone 'दाना', स्कूल बंद-ट्रेनें कैंसिल... MAP में देखें कहां होगा लैंडफॉल

बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान दाना अपना रौद्र रूप दिखाने को बेताब है. ये बेहद ही तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. दाना तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल सागर द्वीप के बीच पहुंच सकता है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Cyclone Dana
Cyclone Dana

चक्रवाती तूफान 'दाना' से निपटने के लिए सरकार और उसकी एजेंसियों की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है. व्यवस्थाओं के दम पर 'दाना' के डर का खात्मा किया जाएगा. इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए NDRF जैसी एजेंसियां भी पूरी तरह मुस्तैद हैं. बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान आज, 24 अक्टूबर की शाम ओडिशा के तट से टकराएगा. जिसकी रफ्तार 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इस चक्रवाती तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी. 24 से 26 अक्टूबर तक इस चक्रवात का असर कई राज्य खासकर ओडिशा और बंगाल तटीय इलाकों में देखने को मिलेगा. यही वजह है कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

कहां है चक्रवाती तूफान 'दाना'?

मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान "दाना" पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया. ये स्थिति आज, 24 अक्टूबर सुबह 6 बजे की थी.

कहां होगा लैंडफॉल?

अनुमान है कि तूफान दाना पुरी के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. लैंडफॉल 24 अक्टूबर की आधी रात से 25 की सुबह के दौरान भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब सागर द्वीप पर हो सकती है. इस दौरान 100-110 किमी से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

इन इलाकों में रेड अलर्ट

ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बंगाल के दक्षिण 24 परगना और मिदनापुर ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया. मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.

Advertisement

ट्रेनें रद्द, विमान सेवा पर भी रोक

चक्रवाती तूफान दाना की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजे से कल सुबह 9 बजे तक विमान सेवा पर भी रोक लग गई है. 

स्कूल भी बंद

ओडिशा और पश्चिम बंगाल भीषण चक्रवाती तूफान के लिए तैयार हैं, दोनों राज्यों की सरकारों ने लोगों को खतरे वाले इलाकों से निकालना शुरू कर दिया है और संवेदनशील क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है. ओडिशा के 14 जिलों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. वहीं बंगाल में 26 अक्टूबर तक सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे.

ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क टेंपल बंद

ओडिशा सरकार ने राज्य के दो प्रमुख मंदिरों जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क टेंपल को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. ये आदेश फिलहाल 25 अक्टूबर तक प्रभावी है. मुख्यमंत्री के "zero casualty" लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए, राज्य सरकार ने एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और अग्निशमन सेवाओं की तैनाती की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement