scorecardresearch
 

अब Cyclone Gulab का खतरा, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान; ओडिशा-आंध्र में येलो अलर्ट

इस चक्रवात को गुलाब (Cyclone Gulab) नाम दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये चक्रवाती तूफान शनिवार और रविवार को दो दिनों तक सक्रिय रह सकता है. सोमवार को इसके कमजोर होने की संभावना है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (पीटीआई)
प्रतीकात्मक फोटो (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार और रविवार को सक्रिय रह सकता है चक्रवाती तूफान
  • मौसम विभाग ने ओडिशा और आंध्र के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, इसके चलते अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान के तेज होने की संभावना है. उधर, प बंगाल के कई इलाकों में चक्रवात की वजह से भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
 
इस चक्रवात को गुलाब (Cyclone Gulab) नाम दिया गया है.  मौसम विभाग के मुताबिक, ये चक्रवाती तूफान शनिवार और रविवार को दो दिनों तक सक्रिय रह सकता है. सोमवार को इसके कमजोर होने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और आस पास के मध्य बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन बढ़कर डीप डीप्रेशन में बदल गया है. जिसके अगले 12 घंटों में तेज होकर चक्रवात बनने की संभावना है. इसके 26 सितंबर तक कलिंगपट्टनम के आसपास दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है

मौसम विभाग ने उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

बंगाल में भी भारी बारिश की संभावना

चक्रवात गुलाब की वजह से प. बंगाल में भी भारी बारिश होने की संभावना है. मंगलवार से कोलकाता हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना के साथ पूर्वी मिदनापुर में भारी बारिश का अनुमान है. कोलकाता पुलिस ने तूफान से निपटने के लिए यूनिफाइड कमांड सेंटर नाम से एक कंट्रोल रूम खोला है. सभी थानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. कोस्टल इलाकों में भी तूफान से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement

70-80 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि दास ने कहा कि चक्रवर्ती तूफान के तहत आंध्रप्रदेश और ओड़िशा के लिए चेतावनी जारी की गई है. अनुमान है कि तूफान गुलाब दक्षिण ओड़िशा और उत्तर आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके कलिंगापटनम के पास 26 सितंबर की शाम को लैंडफॉल करेगा. इस दौरान हवाएं 70-80 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से चल सकती हैं.

दास ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण ओड़िशा में 25 सितंबर और 28 सितंबर को हल्की बारिश के साथ कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 26 और 27 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश के कारण 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश की मात्रा को रिकॉर्ड किया जा सकता है. 


 

Advertisement
Advertisement