scorecardresearch
 

Mandous Cyclone Update: खतरनाक हुआ तूफान 'मैंडूस', अगले 3 दिन तक इन इलाकों में भारी बारिश, प्रशासन अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, कई राज्यों में भारी बारिश बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण है, जो तेजी से तीव्र होता गया है और एक चक्रवाती तूफान, मैंडूस बन गया है. बारिश तमिलनाडु के सभी पांच उप मंडलों को प्रभावित करेगी जिसमें पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और रायलसीमा शामिल हैं

Advertisement
X
Cyclone Update (File Photo)
Cyclone Update (File Photo)

Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान मैंडूस अब खतरनाक रूप लेता नजर आ रहा है और कई राज्यों पर इसका असर दिखाई देने लगा है. इसी के मद्देनजर तमिलनाडु के तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अलर्ट पर रहने वाले जिलों में चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कांचीपुरम शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर मानसून के सभी पांच उपमंडलों में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, ये बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण है, जो तेजी से तीव्र होता गया है और एक चक्रवाती तूफान, मैंडूस बन गया है. बारिश तमिलनाडु के सभी पांच उप मंडलों और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों को प्रभावित करेगी जिसमें पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और रायलसीमा शामिल हैं. वहीं, ये सिस्टम आज तट के करीब जा पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज इसके कमजोर पड़ने की संभावना है, हालांकि इससे पहले ये तूफान उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर महाबलीपुरम में लैंड करेगा.

12 दिसंबर तक भारी बारिश

जिससे तमिलनाडु में बारिश जारी रहेगी और आज कराईकल, पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में फैल जाएगी. इन क्षेत्रों में 9 दिसंबर को बारिश जारी रहेगी, लेकिन रायलसीमा में भी बारिश देखी जाएगी. 10 दिसंबर को भी यहां बारिश जारी रहेगी और केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में शुरू होगी. 11 और 12 दिसंबर को भी पांचों अनुमंडलों में झमाझम बारिश होगी. यह तब होगा जब सिस्टम पहले से ही गहरे अंतर्देशीय में चला गया होगा और अरब सागर को पार करने के कगार पर होगा, बारिश का फैलाव पूरे दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में होगा.

Advertisement

इन इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद

  • पुडुचेरी में बारिश के कारण स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित.
  • बारिश के कारण तमिलनाडु के थेनी जिले और कोडाइकनाल में सिरुमलाई क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
  • बारिश के कारण तमिलनाडु के तूतुकुड़ी में स्कूलों में छुट्टी घोषित.
  • चक्रवात तूफान 'मैंडूस' के पूर्वानुमान के आधार पर चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, कांचीपुरम के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 9 दिसंबर 2022 को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

प्रशासन अलर्ट

तूफान के चलते तमिलनाडु सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएप के 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को तैनात किया गया है. मछुआरों को भी समुद्र में न जाने और अपनी रेस्कयू नौकाओं के साथ तैयार रहने को कहा है.

Advertisement
Advertisement