scorecardresearch
 
Advertisement

तमिलनाडु में Cyclone Nivar की बारिश, थोड़ी देर में देगा दस्तक

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 नवंबर 2020, 6:49 AM IST

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान निवार आज रात ममल्लापुरम (Mamallapuram) और कराइकल (Karaikal) के बीच तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 120 से 130 किमी प्रति घंटे रहने की आशंका है. तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. साथ ही समुद्र में ऊंची लहरें भी उठ रही हैं. तूफान की आहट के बीच कई फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं, जबकि रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. चक्रवाती तूफान निवार (Niver Cyclone) से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Nivar Cyclone Latest News Updates 25 November 2020 Nivar Cyclone Latest News Updates 25 November 2020

हाइलाइट्स

  • तमिलनाडु- पुडुचेरी के तट से तूफान के टकराने की आशंका
  • तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश
  • तमिलनाडु में तूफान की आहट, ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल
  • साइक्लोन से निपटने के लिए NDRF की टीमें तैयार
11:38 PM (4 वर्ष पहले)

निवार तूफान थोड़ी देर में देगा दस्तक

Posted by :- Varun Shailesh

निवार चक्रवाती तूफान की बारिश शुरू हो गई है. तमिलनाडु में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि तूफान थोड़ी देर पुडुचेरी के तटवर्ती क्षेत्र से होकर गुजरेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 145 किमी रहने के आसार हैं.

10:15 PM (4 वर्ष पहले)

पुडुचेरी से 100 KM दूर है तूफान

Posted by :- Varun Shailesh

चक्रवाती तूफान निवार फिलहाल कुड्डलोर से लगभग 95 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और पुडुचेरी से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए आधी रात के दौरान पुड़ीचेरी के पास कराइकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु और पुदुचेरी तटों को पार करते हुए तूफान दस्तक देगा. 
 

10:04 PM (4 वर्ष पहले)

आधी रात को गुजरेगा चक्रवाती तूफान-IMD

Posted by :- Varun Shailesh

मौसम विभाग ने जारी बयान में बताया कि एक घंटे के भीतर बारिश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चक्रवाती तूफान पुडुचेरी के तटवर्ती इलाकों से होकर आधी रात में गुजरेगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 145 किमी प्रतिघंटा होगी.

9:59 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश के आसार

Posted by :- Varun Shailesh

निवार चक्रवाती तूफान के चलते कर्नाटक के कई इलाकों में भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कोलार और चिक्कबल्लापुरा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है. चमराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण और बेंगलुरु शहरी जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement
5:37 PM (4 वर्ष पहले)

कल सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा चेन्नई एयरपोर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु में Cyclone Nivar की वजह से फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है. इसलिए चेन्नई एयरपोर्ट आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा.

5:07 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के 13 जिलों में कल भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए 26 नवंबर को तमिलनाडु के 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. इन जिलों में कल रहेगी सार्वजनिक छुट्टी
- Kanchipuram
- Tiruvallur
- Chennai
- Cuddalore
- Chengalpattu
- Tiruvanamalai
- Villupuram
- Thanjavur
- Nagapattinam
- Perambur
- Ariyalur

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

Cyclone Nivar: तेज हवाएं जारी

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवाती तूफान निवार आज देर शाम ममल्लापुरम (Mamallapuram) और कराइकल (Karaikal) के बीच तट से टकरा सकता है.

 

3:22 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
3:00 PM (4 वर्ष पहले)

Cyclone Niver: तटीय इलाकों को खाली कराया गया

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवाती तूफान निवार के अलर्ट की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों को खाली करा लिया गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र किनारे जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. 

Advertisement
2:38 PM (4 वर्ष पहले)

निवार तूफान: तमिलनाडु के 7 जिलों में बस सेवा बंद

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु में तूफान निवार के बढ़ते खतरे को देखते हुए 7 जिलों में बस सेवा बंद कर दी गई है. लोगों से घरों  से बाहर नहीं निकलने और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

Niver Cyclone का असर, कल भी कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

Posted by :- Sana Zaidi

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 2 ट्रेनें 25 नवंबर को पूर्ण रूप से कैंसिल रहेंगी. जबकि 3 ट्रेनें कल यानी 26 नवंबर को पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु-पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- Sana Zaidi
1:21 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
12:55 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
12:53 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

 

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में हेल्पलाइन नंबर जारी

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु में स्वास्थ्य विभाग ने तटीय इलाकों में 465 एंबुलेंस को तटीय इलाकों में हाई अलर्ट पर रखा है.

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

Cyclone Nivar के मद्देनजर रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद Southern Railway ने कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान की वजह से कुछ ट्रेनों को पूर्ण रूप से जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया जा रहा है. पूरी तरह से कैंसिल की गई ट्रेन के टिकट की पूरी राशि नियमानुसार रिफंड की जाएगी. 

Railway cancelled trains Due to Cyclone Nivar
12:44 PM (4 वर्ष पहले)

Cyclone Nivar का अलर्ट, फ्लाइट्स कैंसिल

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए विमान सेवा इंडिगो ने आज की 49 उड़ानों को रद्द कर दिया है. 

Advertisement
12:37 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु-आंध्र-पुडुचेरी में NDRF की टीमें तैयार

Posted by :- Sana Zaidi

Cyclone Nivar के खतरे को देखते हुए चेन्नई में 129 राहत शिविर बनाए गए हैं. वहीं, 8 राहत केंद्रों पर पहले से ही 312 लोग शरण लिए हुए हैं. एनडीआरफ की टीमें तीनों राज्यों में अपनी तैयारियों के साथ अलर्ट हैं.

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

Nivar Cyclone: इन इलाकों में हो सकता है तूफान का असर

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई, नागापट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, थंजावुर, चेंगाल्पेट, अरियालुर, पेरमबलूर, कलाकुरुचि, तिरुवन्नामलाई और तिरुवल्लूर में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और कराइकल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. अगर इस तूफान ने भयावह रूप धारण कर लिया तो आशंका जताई जा रही है कि तटीय इलाकों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक का दक्षिणी अंदरुनी इलाका और ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में भी इसका असर हो सकता है.

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

Cyclone Nivar: समुद्र में उठ रही हैं ऊंची लहरें

Posted by :- Sana Zaidi
12:29 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

निवार चक्रवात का असर तमिलनाडु में दिखाई दे रहा है. राज्य के तटीय इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है.

Advertisement
12:28 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में आज सार्वजनिक छुट्टी

Posted by :- Sana Zaidi

तूफान निवार आज यानी 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात निवार के खतरे को देखते हुए राज्य में आज के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के 25 नवंबर की देर शाम ममल्लापुरम और कराईकल के बीच 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement