scorecardresearch
 

तमिलनाडु में Cyclone Nivar का अलर्ट, NDRF की टीमें तैयार, इन इलाकों में होगा असर

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान निवार की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवाती तूफान निवार की चेतावनी के बाद तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) की 6 टीमों को अलर्ट किया गया है.

Advertisement
X
cyclone Nivar Alert in Tamil Nadu
cyclone Nivar Alert in Tamil Nadu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु-आंध्र की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान
  • पुडुचेरी, नागापट्टिनम और कराईकल में अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) में बदलने की आशंका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान निवार में तबदील होकर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा.

Advertisement


बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान निवार की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवाती तूफान निवार की चेतावनी के बाद तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) की 6 टीमों को अलर्ट किया गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान निवार (Cyclonic Storm Nivar) के अगले 24 घंटे में तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार करने का अनुमान है. चक्रवाती तूफान के असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. जबकि कुछ तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.

देखें: आजतक LIVE TV

फिलहाल चक्रवाती तूफान पुडुचेरी से 600 किलोमीटर दक्षिण जबकि चेन्नई से दक्षिण पूर्व में 630 किलोमीटर दूर है. अगले 24 घंटे में ये चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.

Advertisement


इस दौरान हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी. बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 


मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह 
मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवाती तूफान के अलर्ट के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25 नवंबर तक गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 नवंबर तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है.

 

Advertisement
Advertisement