scorecardresearch
 

बंगाल की खाड़ी में Nivar Cyclone तमिलनाडु और आंध्र की ओर बढ़ रहा है, जानिए क्या हो सकता है असर

दक्षिण पश्चिम तटों और बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में हवा का दबाव बढ़ने की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर साइक्लोन निवार का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
X
Representive image of cyclone, source: ANI
Representive image of cyclone, source: ANI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर साइक्लोन का खतरा
  • निवार तूफान के आने से तटीय इलाकों में बारिश की संभावना
  • मछुआरों को समुद्र तटों पर न जाने का निर्देश

दक्षिण पश्चिम तटों और बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में हवा का दबाव बढ़ने की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में साइक्लोन निवार (Cyclone Nivar) का खतरा मंडरा रहा है. पुडुचेरी और चेन्नई में 23 नंवबर को तेज हवा चलने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में इस तेज हवा के तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इस तूफान के 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर बसे इलाके कराईकल और मामल्लापुरम में पहुंचने का अनुमान है. अगर हवा का दबाव उत्तर पश्चिम की ओर जाता है, तो निवार तूफान उत्तर पूर्व होते हुए 24 नवंबर को श्रीलंकाई तटों पर पहुंच सकता है.

निवार तूफान के प्रभाव से तटीय इलाकों में समान्य से अधिक बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी इन इलाकों की परेशानियां बढ़ा सकती हैं. तूफान के प्रभाव की वजह से साउथ पेनिनसुलर इंडिया के क्षेत्रों में बारिश समान्य की तुलना में ज्यादा होने की संभावना है. वहीं, 24 से 26 नवंबर के बीच इस तूफान के प्रभाव से आंध्र प्रदेश के टीय इलाकों रायलसीमा और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा कि तामिलनाडु और पुडुचेरी में 24 से 25 नंवबर और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी और रायलसीमा में 25 से 26 नवंबर और तेलंगाना में 26 नंवबर को भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इस दौरान मछुआरों को समुद्र तट पर न जाने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. 

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement