scorecardresearch
 

LIVE: बंगाल के तट पर टकराया चक्रवात 'रेमल', तेज हवा के साथ बारिश जारी

चक्रवात रेमल ने अब अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवात रेमल अब से कुछ देर बात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर टकरा चुका है. तूफान के टकराने के बाद से तटीय इलाकों में लैंडफॉल जारी है. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'रेमल' कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से लगभग 80 किमी दक्षिण की ओर है. बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर रहा है. NDRF की 14 टीमों को साउथ बंगाल में तैनात किया गया है.

Advertisement
X
कोलकाता में दिख रहा रेमल चक्रवात का असर, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं.
कोलकाता में दिख रहा रेमल चक्रवात का असर, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं.

चक्रवात रेमल ने अब अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवात रेमल देर रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों  पर दस्तक दे चुका है. चक्रवात की चलते पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रक्रिया अभी-भी जारी है जो अगले 2 घंटे तक जारी रहेगी. तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के किनारों को पार कर रहा है और उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है. और धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. 

Advertisement

फिलहाल कोलकाता शहर के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. चक्रवात को लेकर बंगाल के राज्यपाल ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. साथ ही SOP का पालन करने का आग्रह किया. राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और इससे निपटने के लिए के लिए राज्य और केंद्रीय विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में हैं. चक्रवात से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की कुल 14 टीमें तैनात की गई हैं. वहीं, दिल्ली में पीएम मोदी ने भी इस चक्रवात से निपटने की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की.

LIVE Updates-

-पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

-आईएमडी के अनुसार,चक्रवाती तूफान रेमल कुछ वक्त के लिए लगभग उत्तर की ओर बढ़ेगा और फिर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. सोमवार सुबह तक धीरे-धीरे साइक्लोन कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. 

Advertisement

-चक्रवात के चलते बंगाल के तटीय इलाकों से एक लाख से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. 

-चक्रवाती तूफान रेमल के कारण कोलकाता में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते शहर में पानी भर गया है.

-भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक, कोलकाता रडार ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से गुजर रहे रेमल तूफान को कैप्चर किया है.

-IMD ने चक्रवात रेमल की ताजा जानकारी देते हुए बताया कि तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के किनारों को पार कर रहा है और उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे बताया कि ये तूफान धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में लैंडफॉल की प्रक्रिया अभी-भी जारी है और ये प्रक्रिया अगले 2 घंटे तक जारी रहेगी.

-दक्षिण कोलकाता के डीसी प्रियब्रत रॉय ने मीडिया से कहा, 'हमें जानकारी मिल रही है कि कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं. उन इलाकों में कोलकाता नगर पालिका की टीम, कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम पहुंच गई है और काम चल रहा है. जल्द ही रास्ता साफ कर दिया जाएगा ताकि सुबह तक स्थिति ठीक हो जाएगी... तूफान के मद्देनजर पुलिस का विशेष यूनिफाइड कमांड सेंटर रात भर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

Advertisement

-कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन ने भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों बिजली सप्लाई को बंद कर दिया है. हालांकि, पहले भी कुछ इलाकों में सप्लाई को बंद किया गया था, लेकिन बाद में विभाग ने सप्लाई को फिर से चालू कर दिया है.

-हवा की गति 110-120 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 135 किमी प्रति घंटे तक होने की संभावनाएं हैं. अगले 6 घंटों तक चक्रवात का असर ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन बाद में चक्रवात कमजोर हो जाएगा.

-चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता में भारी बारिश हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 9432610428, 9432610429

-पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तेज हवा से सागर बाईपास रोड के पास एक पेड़ गिर गया. एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सड़क से पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया है. 
 

जारी है लैंडफॉल

IMD कोलकाता के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख सोमनाथ दत्त का कहना है कि बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तट पर लैंडफॉल रात साढ़े आठ बजे से शुरू हो गया है. रात साढ़े दस बजे के ऑवजरवेशन के अनुसार, यह पता चला है कि लैंडफॉल अभी भी जारी है. रात साढ़े 12 बजे तक लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

Advertisement


NDRF की 14 टीमें तैनात

NDRF के पूर्वी क्षेत्र के कमांडर गुरमिंदर सिंह ने कहा कि संभावना है कि चक्रवात रेमल आज आधी रात को लैंडफॉल करेगा. IMD के अनुसार लैंडफॉल के समय हवा की गति 120-130 किमी प्रतिघंटा होगी. NDRF की 14 टीमों को साउथ बंगाल में तैनात किया गया है, उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश हो सकती है. हालांकि यह सुपर चक्रवात अम्फान जितना गंभीर नहीं होगा, जो कि इससे पहले आया था.

पुलिस ने बनाया यूनिफाइड कमांड सेंटर

वहीं, कोलकाता पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए अपने मुख्यालय में एक यूनिफाइड कमांड सेंटर की स्थापना की है,जिसमें बिजली कंपनियों, लोक निर्माण विभाग, कोलकाता नगर निगम, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, कोलकाता नगर विकास प्राधिकरण (केएमडीए), अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं, आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं. 

साथ ही पुलिस ने नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं. लैंडलाइन नंबर 033-2214-3024 और 033-2214-3230 के अलावा, शहर पुलिस ने नागरिकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9432610428 और 9432610429 की भी घोषणा की है. राज्य सचिवालय में हेल्पलाइन नंबर 1070 और (033)-22143526 हैं.

मौसम कार्यालय ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जैसे तटीय जिलों में 26-27 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

रविवार दोपहर से बंद है कोलकाता एयरपोर्ट

कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई’ को बताया कि उड़ान निलंबन अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों में आगमन और प्रस्थान वाली कुल 394 उड़ानें हवाईअड्डे से आने-जाने के लिए संचालित नहीं होंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement