scorecardresearch
 

Cyclone Sitrang से बांग्लादेश में 35 लोगों की मौत, भारत के इन 4 राज्यों में तेजी से बदला मौसम, बारिश का अलर्ट

चक्रवात ‘सितरंग’ के कारण बांग्लादेश के दक्षिणी तट और मध्य हिस्सों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, भारत के कई राज्यों में मौसम तेजी से बदला है. मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश दर्ज की गई है. इन राज्यों के सैकड़ों गांवों के हजारों लोग इस तूफान से प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
X
Cyclone Sitrang
Cyclone Sitrang

Cyclone Sitrang: बांग्लादेश के बरसियाल तट से टकराने के बाद चक्रवात सितरंग की हवाएं 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. फिलहाल, यह तूफान कमजोर गया है, लेकिन अपने पीछे तबाही के भारी निशान भी छोड़ गया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बांग्लादेश के दक्षिणी तट और मध्य हिस्सों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई  और कई मकानों को भी नुकसान हुआ है. असम में तेज बारिश के बीच सड़कों पर पेड़ भी गिरे.

Advertisement

कई मकान ढहे

चक्रवात ‘सितरंग’ के कारण बांग्लादेश के दक्षिणी तट और मध्य मध्य हिस्सों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तूफान के असर से तेज बारिश और हवाओं के कारण कई मकानों को भी नुकसान हुआ है. बता दें कि चक्रवात ‘सितरंग’ ने मंगलवार सुबह बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र में टकराने के बाद कमजोर पड़ गया. 

बिजली आपूर्ति भी बाधित

बांग्लादेश में सितरंग तूफान के चलते कई मकान ढह गए. इसके अलावा कई पेड़ उखड़ गए, सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. मंगलवार को तटीय क्षेत्र के निकटवर्ती जिलों में करीब एक करोड़ लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई. ‘प्रोथोम एलो’ अखबार के मुताबिक, ‘‘मंगलवार शाम छह बजे तक, 64 में से 16 प्रशासनिक जिलों से 35 लोगों की मौत होने की सूचना मिली थी. हालांकि, अधिकारियों ने अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है. अन्य को अभी ‘लापता’ की श्रेणी में रखा है.

Advertisement

भारत में साइक्लोन सितरंग का ये रहा असर

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, साइक्लोन सितरंग से असम के 83 गांवों के 1 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा और असम में भी भारी बारिश देखा गया था. तूफान और भारी बारिश के चलते असम में कई सारे मकानों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 325.501 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है.

वहीं, बिजली के खंभों और पेड़ भी तूफान के चलते उखड़ गए. वहीं, मिजोरम के आइजोल में तूफान के चलते 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिया था. मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम में आज भी भारी बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement