scorecardresearch
 

Cyclone Tauktae: 17 से 18 मई को गुजरात में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान, अलर्ट पर कोस्ट गार्ड

Cyclone Tauktae: चक्रवाती तूफान Tauktae को लेकर गुजरात में कोस्ट गार्ड अलर्ट पर हैं. साथ ही मछुआरों को तट पर वापस आने के लिए कहा गया है और कुछ समय के लिए समुद्र से दूरी बनाई रखने की भी सलाह दी गई है. दरअसल, तूफान 17 से 18 मई को राज्य में तबाही मचा सकता है.

Advertisement
X
Cyclone Tauktae: गुजरात में अलर्ट जारी
Cyclone Tauktae: गुजरात में अलर्ट जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 से 18 मई को राज्य में तबाही मचा सकता है तूफान
  • सौराष्ट्र और कच्छ के समुद्र तट पर एलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (Indian meteorological department) ने इस साल के पहले चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है. डिजास्टर मैनेजमेंट और मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों में गुजरात महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों में साइक्लोन Tauktae आने की संभावना है. कोस्ट गार्ड ने मछुआरों को तट पर नहीं जाने के लिए कहा है. कोस्ट गार्ड ने जहाज एवं हेलीकॉप्टर के जरिए मछुआरों को अलर्ट किया है.

Advertisement

सौराष्ट्र और कच्छ के समुद्र तट पर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान (Cyclone) Tauktae 17 से 18 मई को गुजरात में तबाही मचा सकता है. पश्चिमी तट की ओर से इसके आने की संभावना है. साथ ही ये चक्रवात के चलते सौराष्ट्र और कच्छ के समुद्र तट पर एलर्ट जारी कर दिया गया हैं. मछुआरों से कहा जा रहा है कि वह समुद्र से वापस किनारे पर लौट जाएं.

साथ ही कहा गया है कि समुद्र से फिलहाल, के लिए दूरी बनाए रखें.  वैसे तो साइक्लोन पाकिस्तान के कराची से टकराएगा, लेकिन गुजरात के समुद्री किनारे पर भी तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि 14 मई के आस-पास इसके लक्षद्वीप क्षेत्र में उत्तर और उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावनाएं हैं.

गुजरात के अलावा इन राज्यों में भी होगा असर
चेतावनी जारी करते हुए आगे बताया गया कि 16 मई के आसपास पूर्व मध्य अरब सागर में इसकी रफ्तार तेज होने की संभावना है. सिर्फ गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा ही नहीं बल्कि, चक्रवाती तूफान , केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप को भी प्रभावित कर सकते है. 

Advertisement
Advertisement