scorecardresearch
 

Cyclone Yaas LIVE: आज दोपहर तक ओडिशा तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान यास

पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान 'यास' का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है.

Advertisement
X
Cyclone Yaas live updates today 25 May 2021 (फोटो-PTI)
Cyclone Yaas live updates today 25 May 2021 (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल-ओडिशा के तटीय इलाकों में चक्रवात यास का अलर्ट
  • राहत-बचाव के लिए तटीय इलाकों में सेना-नौसेना तैनात
  • भारतीय रेलवे ने संभावित प्रभावित इलाकों की ट्रेनें की रद्द

Cyclone Yaas Latest News Live Updates Today: पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान 'यास' का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है.

Advertisement

चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर तक ओडिशा तट से टकराने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यास तूफान ओडिशा से एंट्री करेगा, जिसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा. 

- चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के पारादीप से 120 किलोमीटर और बालासोर से 180 किलोमीटर दूर है. पिछले छह घंटों से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.

- चक्रवात पाराद्वीप से 280 किलो मीटर दूर है. ये सीवियर साइक्लोन है. आज सुबह 5 से 6 बजे बालासोर-धामरा के पास पहुंचेगा, जिसकी रफ्तात 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. बालासोर में तूफान से पहले मौसम लगातार खराब होना शुरू हो गया है.

Advertisement

- हवाई अड्डा प्रशासन ने यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से 26 मई को सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली उड़ानों को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है

- चक्रवाती तूफान यास के कल दोपहर पारादीप के दक्षिण में टकराने का अनुमान है. चक्रवाती तूफान अगले 12 घंटे में बेहद तेज होगा. वहीं, ओडिशा के बालासोर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. 

- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तूफान यास के चलते दो घटनाएं हुई हैं. हालिशहर में 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दूसरी घटना चिनसराह में हुई है, जहां कुछ घर क्षतिग्रस्त होने की खबर है. पांडुआ में करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है. 

- चक्रवात यास के मद्देनजर ओडिशा में करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. चक्रवात शिविर में 7 लाख लोगों को पहुंचाने का लक्ष्य है. एनडीआरएफ ने इसकी जानकारी दी है.

-पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चक्रवात यास के मद्देनज़र कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा किया. राज्यपाल ने क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख संजीव बंद्योपाध्याय से भी बात की.

Advertisement

- बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान यास कोलकाता से 411 किमी दक्षिण में स्थित है.

- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में चक्रवात यास के कंट्रोल सेंटर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. 

- मौसम विज्ञान के मुताबिक, यास चक्रवात का असर बिहार के दक्षिण ज़िलों में देखने को मिलेगा। आज या कल में 1-2 ज़िलों में भारी बारिश की संभावना है। परसों दक्षिण बिहार के 1-2 ज़िलों में भारी बारिश होगी। अगले 5-6 दिन पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी. 
 

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'यास' (Cyclone Yaas) के चलते आज (मंगलवार) ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं.

ओडिशा में होगा लैंडफॉल, 4 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात के कारण तटीय इलाकों में 2-4 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार भीषण तूफान के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. जो 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यास तूफान (Yaas Cyclone) बुधवार (26 मई) शाम तक ओडिशा के पारादीप और सागर आइलैंड्स के बीच Dhamra Port पर लैंडफॉल कर सकता है. ओडिशा के चार जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

Yaas साइक्लोन: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में हो सकता है असर, पढ़ें Weather अलर्ट
 

ओडिशा के समंदर में ऊंची लहरें उठी


तेजी से बंगाल-ओडिशा की ओर बढ़ रहा साइक्लोन यास, देखें LIVE ट्रैकर
 

बंगाल-ओडिशा दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में NDRF की टीमें तैनात
चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गई हैं. 

ओडिशा-बंगाल के इन इलाकों के प्रभावित होने की संभावना
ओडिशा के भद्रक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर और मयूरभंज इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. जबकि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना में असर देखा जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 26 मई को बंगाल और ओडिशा के तट से टकरा सकता है. तूफान की आहट के बाद राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

तटीय इलाकों में बारिश का सिलसिला

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
चक्रवात यास के आने से पहले एनडीआरएफ ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके को खाली कराया है. साइक्लोन यास की आहट से पहले ही एंजेसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. एनडीआरएफ की राहत एवं बचाव टीम ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया.

Advertisement

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों पर भी यास तूफान का असर दिखेगा. इस तूफान की वजह से झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को संथाल इलाके को छोड़कर झारखंड के लगभग 16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी है. इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलाने की संभावना है.

तूफान के अलर्ट के बाद रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें
मौसम विभाग के तूफानी अलर्ट के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नई दिल्ली से पुरी और भुवनेश्वर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल हैं. वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने मैसूरु, हावड़ा, यशवंतपुर, गुवाहाटी, अगरतला, पुरी, एर्नाकुलम और पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की है.अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

मछुआरों को समंदर से दूर रहने की सलाह
तूफान की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों की भी सतर्क किया है. चक्रवाती तूफान यास से प्रभावित होने वाली सभी राज्य हाई अलर्ट हैं. समुद्र के तट के पास से लोगों को हटाया गया है. मछुआरों को समंदर से दूर रहने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही राहत एंव बचाव कार्य के लिए NDRF ने मोर्चा संभाल लिया है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement