Cyclone Yaas Latest News Live Updates Today: पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान 'यास' का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है.
चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर तक ओडिशा तट से टकराने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यास तूफान ओडिशा से एंट्री करेगा, जिसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा.
- चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के पारादीप से 120 किलोमीटर और बालासोर से 180 किलोमीटर दूर है. पिछले छह घंटों से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.
- चक्रवात पाराद्वीप से 280 किलो मीटर दूर है. ये सीवियर साइक्लोन है. आज सुबह 5 से 6 बजे बालासोर-धामरा के पास पहुंचेगा, जिसकी रफ्तात 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. बालासोर में तूफान से पहले मौसम लगातार खराब होना शुरू हो गया है.
- हवाई अड्डा प्रशासन ने यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से 26 मई को सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली उड़ानों को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है
#CycloneYaas: In view of the weather warning by
— ANI (@ANI) May 25, 2021
IMD, flight operations at Kolkata airport will be suspended from 8:30 am till 7:45 pm of May 26, according to the airport administration
- चक्रवाती तूफान यास के कल दोपहर पारादीप के दक्षिण में टकराने का अनुमान है. चक्रवाती तूफान अगले 12 घंटे में बेहद तेज होगा. वहीं, ओडिशा के बालासोर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तूफान यास के चलते दो घटनाएं हुई हैं. हालिशहर में 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दूसरी घटना चिनसराह में हुई है, जहां कुछ घर क्षतिग्रस्त होने की खबर है. पांडुआ में करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है.
- चक्रवात यास के मद्देनजर ओडिशा में करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. चक्रवात शिविर में 7 लाख लोगों को पहुंचाने का लक्ष्य है. एनडीआरएफ ने इसकी जानकारी दी है.
-पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चक्रवात यास के मद्देनज़र कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा किया. राज्यपाल ने क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख संजीव बंद्योपाध्याय से भी बात की.
- बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान यास कोलकाता से 411 किमी दक्षिण में स्थित है.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में चक्रवात यास के कंट्रोल सेंटर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
West Bengal CM Mamata Banerjee visits control centre for #CycloneYaas in Kolkata to inspect the preparations put in place. pic.twitter.com/OulM8vUuJK
— ANI (@ANI) May 25, 2021
- मौसम विज्ञान के मुताबिक, यास चक्रवात का असर बिहार के दक्षिण ज़िलों में देखने को मिलेगा। आज या कल में 1-2 ज़िलों में भारी बारिश की संभावना है। परसों दक्षिण बिहार के 1-2 ज़िलों में भारी बारिश होगी। अगले 5-6 दिन पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'यास' (Cyclone Yaas) के चलते आज (मंगलवार) ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं.
At 0830 IST, SCS ‘Yaas’ about 280 km south-southeast of Paradip. To intensify further and cross north Odisha-West Bengal coasts between Paradip and Sagar Island close to north of Dhamra and south of Balasore, during noon of Wednesday, the 26th May as a Very Severe Cyclonic Storm. pic.twitter.com/U03UVjILj9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2021
ओडिशा में होगा लैंडफॉल, 4 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात के कारण तटीय इलाकों में 2-4 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार भीषण तूफान के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. जो 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यास तूफान (Yaas Cyclone) बुधवार (26 मई) शाम तक ओडिशा के पारादीप और सागर आइलैंड्स के बीच Dhamra Port पर लैंडफॉल कर सकता है. ओडिशा के चार जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
Yaas साइक्लोन: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में हो सकता है असर, पढ़ें Weather अलर्ट
ओडिशा के समंदर में ऊंची लहरें उठी
#WATCH Sea turns rough at Paradip ahead of cyclone Yaas landfall#Odisha pic.twitter.com/JVBSL0E4vn
— ANI (@ANI) May 25, 2021
तेजी से बंगाल-ओडिशा की ओर बढ़ रहा साइक्लोन यास, देखें LIVE ट्रैकर
बंगाल-ओडिशा दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में NDRF की टीमें तैनात
चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गई हैं.
10 more NDRF teams deployed in West Bengal ahead of cyclone Yaas. Total 45 teams deployed in the State: DG NDRF SN Pradhan
— ANI (@ANI) May 25, 2021
ओडिशा-बंगाल के इन इलाकों के प्रभावित होने की संभावना
ओडिशा के भद्रक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर और मयूरभंज इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. जबकि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना में असर देखा जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 26 मई को बंगाल और ओडिशा के तट से टकरा सकता है. तूफान की आहट के बाद राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
तटीय इलाकों में बारिश का सिलसिला
Odisha's Bhubaneswar receives rainfall due to cyclone Yaas pic.twitter.com/yUtIsgc2Ez
— ANI (@ANI) May 25, 2021
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
चक्रवात यास के आने से पहले एनडीआरएफ ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके को खाली कराया है. साइक्लोन यास की आहट से पहले ही एंजेसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. एनडीआरएफ की राहत एवं बचाव टीम ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया.
Odisha | Balasore district admin along with Marine Police Force evacuating people to cyclone shelters in Chandipur
— ANI (@ANI) May 25, 2021
Will shift people at shelters by today afternoon. Arrangements of sanitization & face masks are being done: Narendra Khamari, BDO Balasore#CycloneYaas pic.twitter.com/Glhs24ISsQ
#WATCH People were evacuated by NDRF in East Medinipur district, Digha yesterday, ahead of #CycloneYaas. #WestBengal pic.twitter.com/o6hA44y7jF
— ANI (@ANI) May 25, 2021
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों पर भी यास तूफान का असर दिखेगा. इस तूफान की वजह से झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को संथाल इलाके को छोड़कर झारखंड के लगभग 16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी है. इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलाने की संभावना है.
#CycloneYaas | We are expecting wind speeds of 150-160 kmph gusting 180kmph over Jagatsinghpur, Kendrapara, Bhadrak and Balasore tomorrow as landfall is expected by noon. We have issued the highest danger warning for Dhamra and Paradip ports: IMD Bhubaneswar, Odisha
— ANI (@ANI) May 25, 2021
तूफान के अलर्ट के बाद रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें
मौसम विभाग के तूफानी अलर्ट के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नई दिल्ली से पुरी और भुवनेश्वर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल हैं. वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने मैसूरु, हावड़ा, यशवंतपुर, गुवाहाटी, अगरतला, पुरी, एर्नाकुलम और पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की है.अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
मछुआरों को समंदर से दूर रहने की सलाह
तूफान की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों की भी सतर्क किया है. चक्रवाती तूफान यास से प्रभावित होने वाली सभी राज्य हाई अलर्ट हैं. समुद्र के तट के पास से लोगों को हटाया गया है. मछुआरों को समंदर से दूर रहने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही राहत एंव बचाव कार्य के लिए NDRF ने मोर्चा संभाल लिया है.