scorecardresearch
 

Cyclone Asani: अंडमान-निकोबार में तूफान का अलर्ट, इन इलाकों में चक्रवात 'आसनी' का खतरा

Asani Cyclone: चक्रवात के तूफान में तब्दील होने के मद्देनजर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में प्रशासन ने मछुआरों के लिए एडवायजरी जारी करते हुए 22 मार्च तक समुद्र के पास न जाने की सलाह दी है.

Advertisement
X
 cyclone asani Latest Updates Today 21 March 2022
cyclone asani Latest Updates Today 21 March 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चक्रवात के चलते भारी बारिश का अलर्ट
  • तूफान में बदलेगा चक्रवात Asani
  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Cyclone Asani Updates: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात आसनी (Cyclone Asani) के अगले 12 घंटे में तूफान में बदलने के आसार हैं. इस चक्रवाती तूफान के प्रभाव से अंडमान निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, Asani Cyclone के असर से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में रविवार से ही बारिश होने के साथ तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में, कार निकोबार से लगभग 320 किमी उत्तर-पूर्व में और पोर्ट ब्लेयर के 110 किमी दक्षिण-पूर्व में दबाव बन रहा है, जिसके अगले 12 घंटों में और गहरा होकर तूफान में बदलने की आशंका है. 

IMD के अनुसार, दक्षिणपूर्व और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना डिप्रेशन उत्तर की ओर बढ़ गया है. जो आज, मंगलवार यानी 21 मार्च की शाम तक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. इस क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 

IMD के अनुसार, यह चक्रवात अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ेगा और 22 मार्च को बांग्लादेश-उत्तरी म्यांमार के तटों पर पहुंचेगा. मौसम विभाग ने द्वीप के अधिकतर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है.जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 

Advertisement

मछुआरों को समुद्र में न जाने का अलर्ट
साल के पहले चक्रवाती तूफान के तेजी से द्वीप समूह की तरफ बढ़ने के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने के लिए कहा गया है. तूफान को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी की है.

 

 

Advertisement
Advertisement