Asani Cyclone Update: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'आसनी' अब आंध्र प्रदेश की ओर मुड़ गया है. चक्रवात असानी उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा. फिर इसके उत्तर-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 मई की सुबह तक चक्रवात असानी के कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है.
CS ASANI lay centered at 0530 hrs IST, near lat 15.8°N & long 81.4°E, about 40 km south of Machilipatnam. Likely to move nearly northwards for next few hour & recurve slowly NNEwards & emerge into westcentral BoB off North AP coasts by night. pic.twitter.com/iIu49NLkhc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2022
IMD के मुताबिक, तूफान के असर से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हो रही है.
#WATCH | Andhra Pradesh: Tumultuous waves along with gusty winds prevail on the shores of Visakhapatnam as #CycloneAsani approaches
As per IMD, cyclone is very likely to move nearly northwestwards for next few hours & reach Westcentral Bay of Bengal close to Andhra Pradesh coast pic.twitter.com/ISp7vgMXbqAdvertisementफ्लाइट्स और ट्रेनें कैंसिल
— ANI (@ANI) May 11, 2022
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से उड़ान भरने और लैंड करने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं हैं. उड़ानों को फिर से शुरू करने पर आज शाम तक निर्णय लिया जाएगा. वहीं, आंध्र प्रदेश में कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान का असर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी रहेगा. इन राज्यों में 11 से 13 मई तक तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
#WATCH | Andhra Pradesh: Heavy rain lashes the city of Visakhapatnam as #CycloneAsani approaches pic.twitter.com/7vTs4HkeUY
— ANI (@ANI) May 11, 2022
आंध्र प्रदेश में बोर्ड परीक्षा स्थगित
राज्य में तूफान के अलर्ट के बीच आज (बुधवार) यानी 11 मई को आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा भी टाल दी गई है. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. हालांकि, 12 मई के एग्जाम शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, चक्रवात आसनी 11 मई की शाम तक कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा और 12 मई को डिप्रेशन में बदल जाएगा. जो उत्तर पश्चिम बंगाल में उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा. तूफान के प्रभाव से आज तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.