Cyclone Gulab Updates: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. हालांकि, इन इलाकों में अभी बारिश की चेतावनी बरकरार है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके अगले 12 घंटों में मजबूत होने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा के कई इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट है. ओडिशा के कोरापुट, रायगडा और गजपति जिलों में आज यानी 27 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
The Deep Depression over south Odisha and adjoining north Andhra Pradesh, lay centered at 0530 hrs IST of 27th September, likely to move nearly westwards and weaken further into a Depression during next 12 hours. pic.twitter.com/Pxht5L6wuj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2021
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई, बिहार के कई इलाकों के साथ ही पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. बारिश की तीव्रता 29 सितंबर तक बने रहने का पूर्वानुमान है.
#WATCH | Andhra Pradesh: Various parts of Srikakulam district continue to receive heavy rainfall due to #CycloneGulab. Several roads are submerged, trees and electricity poles are uprooted in some areas. Power supply is interrupted in most parts of the district. pic.twitter.com/PyhoZ3f2Jw
— ANI (@ANI) September 27, 2021
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मॉनसून की ट्रफलाइन फिलहाल जैसलमेर, कोटा, मंडला होते हुए उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में बताया गया कि आज यानी 27 सितंबर को गया जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि रोहतास और औरंगाबाद जिलों में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इसके अलावा जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया और भागलपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.