Cyclonic storm YAAS Live Updates: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास ने बुधवार को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में जमकर तबाही मचाई है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई राज्यों में तूफान का असर देखने को मिलेगा. झारखंड में तूफान के कारण तेज बारिश शुरु हो चुकी है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. यास तूफान से पश्चिम बंगाल और ओडिसा को बुरी तरह से प्रभावित किया है. वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तूफान से प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई दौरा किया है.
#CycloneYaas | Thunderstorm with lightning and light to moderate rainfall likely to affect parts of Kolkata, East & West Medinipur districts of #WestBengal during next 1-2 hours from 0555 hours today: Regional Meteorological Centre, Kolkata
— ANI (@ANI) May 27, 2021
पश्चिम बंगाल में ऐसा दिख रहा है तूफान का नज़ारा
चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल के इलाकों में जमकर तबाही मचा रहा है. निवासियों ने सोशल मीडिया पर तूफान के भयानक रूप का वीडियो शेयर किया है.
#CycloneYaas Started In West Bengal.. Stay Safe Everyone..🙏 pic.twitter.com/TJgwrGom4M
— Harsh Hathraswala (@Hathraswala) May 25, 2021
झारखंड के कई जिलों से गुजरेगा तूफान
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के कलेक्टर ने बताया कि हमने 201 राहत शिविर बनाए हैं और 596 लोगों को निकाला है. राहत कार्य किया जा रहा है. कुमारडुंगी में एनडीआरएफ की एक टीम लगाई गई है. Cyclone Yaas आज कुमारडुंगी, मंझरी, चक्रधरपुर और चाईबासा से गुजरेगा.
Jharkhand | We have made 201 relief camps & evacuated 596 people. Evacuation is underway. One NDRF team is placed in Kumardungi. #CycloneYaas will pass from Kumardungi, Manjhari, Chakradharpur & Chaibasa. Our all blocks are on red alert: District Collector, West Singhbhum (26.05) pic.twitter.com/yN1YwaJbqB
— ANI (@ANI) May 27, 2021
पश्चिम बंगाल के इन जिलों में भी दिखेगा असर
पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 1-3 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली और तेज़ हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक अब ये तूफान कमजोर होकर गहरे दबाव में तबदील हो चुका है. हालांकि, ये उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा. गौरतलब है कि 26 मई को यास पूर्वी तटों से टकराया था. बुधवार को यास बेहद गंभीर हो गया था.
बिहार में भी आज बारिश की संभावना
पटना मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के ऊपर से मूव करने के कारण बिहार में भी तूफान का असर होगा. 27 मई तक राज्य में बारिश के आसार है. इसी के साथ अगले पांच दिनों तक जमुई, नवादा, गया, भभुआ, औरंगाबाद में बादल छाए रहेंगे.
ओडिशा में 7 दिन की राहत की घोषणा
तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा में दिखाई दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवात प्रभावित जिलों के करीब 128 बाढ़ प्रभावित गांवों के परिवारों के लिए 7 दिन की राहत की घोषणा की है. साथ ही कहा कि जिले में 80 प्रतिशत आपूर्ति अगले 24 घंटे के दौरान बहाल कर दी जाएगी.
भारतीय नेवी ने चलाया राहत अभियान
विशाखापत्तनम से 7 भारतीय नौसेना की टीमें, जिसमें 2 डाइविंग और 5 बाढ़ राहत दल (FRT) शामिल हैं, ने 3 अलग-अलग स्थानों पश्चिम बंगाल में दीघा, फ्रेजरगंज और डायमंड हार्बर पर चक्रवाती तूफान के बाद आई तबाही के बाद राहत अभियान चलाया जा रहा है.
साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण झारखंड और आस-पास के उत्तर आंतरिक ओडिशा पर गहरा डिप्रेशन पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 07 किमी प्रति घंटे के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. 27 मई को दक्षिण झारखंड और पड़ोस में जमशेदपुर के पश्चिम-दक्षिण में लगभग 70 किमी और रांची के दक्षिण-पूर्व में 70 किमी पर केंद्रित है.