scorecardresearch
 

जर्मनी भेजा जाएगा साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज का डेटा, टेक्निकल फॉल्ट या ह्यूमन एरर का पता लगाएगी कंपनी

साइरस मिस्त्री की कार का रविवार को मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था. वे उस समय अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड से ओवरटेक जैसी वजहों के चलते ये एक्सीडेंट हुआ है. साइरस मिस्त्री की कार को अनाहिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं.

Advertisement
X
साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई.
साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई.

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के मामले में अलग अलग एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. हादसे के वक्त साइरस मिस्त्री मर्सिडीज कार में सवार थे. जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज की टीम ने भी पालघर में सड़क घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी का पूरा डेटा कलेक्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये डेटा पहले पुणे और फिर जर्मनी भेजा जाएगा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस डेटा को जर्मनी में डिकोड किया जाएगा. इससे गाड़ी का पूरा टेक्निकल डेटा मिल जाएगा. साथ ही पता चल जाएगा कि गाड़ी कौन कौन से पैरामीटर चल रहे थे, कौन से बंद थे. गाड़ी में तकनीकी खराबी थी या नहीं. स्टेरिंग लॉक, पहिए में खराबी, अंदर के एयर बैग के खुलने जैसे सारे एंगल की जांच रिकवर डेटा से की जाएगी. जर्मनी में स्थित मर्सिडीज के प्लांट में डेटा को डिकोड करने करने की सारी तकनीक है. 

स्टेट ट्रैफिक पुलिस करेगी हाईवे का सर्वे

स्टेट ट्रैफिक पुलिस मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर साइनेज , स्पीड लिमिट बोर्ड और स्पीड चेतावनियों का सर्वे करेगी. बताया जा रहा है कि सूर्या रिवर ब्रिज जहां पर एक्सीडेंट हुआ, वह  साइनेज न होने के चलते थ्री लेन की जगह टू लेन बन गया है. इसके अलावा ब्लैक स्पॉट की भी पहचान की जाएगी. स्टेट ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल डीजी केके सारंगल ने बताया कि जहां दुर्घटना हुई, वहां दायां मोड़ भी है, इसलिए वहां स्पीड चेतावनियों को भी लगाने की जरूरत थी. उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट इस सर्वे को लेकर NHAI को जानकारी देगा. 
 
मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट 

Advertisement

साइरस मिस्त्री की कार का रविवार को मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था. वे उस समय अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड से ओवरटेक जैसी वजहों के चलते ये एक्सीडेंट हुआ है. साइरस मिस्त्री की कार को अनाहिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. वे जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार में साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले और पति के भाई जहांगीर दिनशा पंडोले भी थे. हादसे में अनाहिता और उनके पति डेरियस बाल-बाल बच गए हैं. दंपति को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का इलाज मुंबई में चल रहा है. बताया जा रहा है कि साइरस पीछे सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखा था. 

Advertisement
Advertisement