scorecardresearch
 

साइरस मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार, अनिल अंबानी- सुप्रिया सुले समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मंगलवार को वर्ली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ. उनकी रविवार को मुंबई के पास पालघर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस दौरान दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी और दीपक पारेख वहां मौजूद रहे. इसके साथ ही एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और मिलिंद देवड़ा ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी.

Advertisement
X
साइरस मिस्त्री का रविवार को मुंबई के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था.
साइरस मिस्त्री का रविवार को मुंबई के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था.

Cyrus mistry last rites: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज कारोबारी साइरस मिस्त्री का मंगलवार को वर्ली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ. उनका अंतिम संस्कार पूरे पारसी रीति-रिवाज के साथ किया गया. इस दौरान उद्योगपति अनिल अंबानी और HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख  वहां मौजूद रहे. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और मिलिंद देवड़ा भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. 

Advertisement

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. साइरस मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. साइरस मिस्त्री गुजरात के उदवाड़ा से लौट रहे थे. वे यहां पारसी समुदाय के बड़े धार्मिक स्थल पर दर्शन करने गए थे.

साइरस मिस्त्री के अंतिम संस्कार में वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा की सौतेली मां सिमोन टाटा भी शामिल हुईं. उनकी मौजूदगी इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच संबंधों में बाद में काफी कड़वाहट आ गई थी. टाटा संस ने मिस्त्री को चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया था. मिस्त्री इससे खुश नहीं थे इसलिए यह मामला अदालत तक पहुंचा और अंत में इस मामले में जीत टाटा की हुई. 

साइरस मिस्त्री की मौत पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और टीसीएस ने बयान जारी कर शोक जताया लेकिन रतन टाटा ने एक शब्द नहीं कहा. 

Advertisement

टाटा संस से मिस्त्री को हटाए जाने के बाद 2017 में चंद्रशेखरन को चेयरमैन नियुक्त किया गया. चंद्रशेखरन ने मिस्त्री की मौत  पर कहा, मैं साइरस मिस्त्री की असामयिक मौत पर गहरे शोक में हूं. उनमें जिंदगी को लेकर जुनून था और यह काफी त्रासदीपूर्ण है कि इतनी कम उम्र में उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ा. इस मुश्किल भरे समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. 

टीसीएस ने भी बयान जारी कर कहा, टीसीएस हमारे पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की असामयिक मौत पर शोक में है. वह जोशीले शख्स थे जिन्होंने कंपनी के चेयरमैन के तौर पर टीसीएस परिवार के साथ मजबूत संबंध बनाए. 


मिस्त्री का अंतिम संस्कार वर्ली क्रिमेटोरियम में हुआ. 2015 में जब से वर्ली क्रिमेटोरियम खुला है, तभी से मुंबई के ज्यादातर पारसी मृतकों को पारंपरिक तरीके से टावर्स ऑफ साइलेंस पर रखकर गिद्धों द्वारा खाए जाने के बजाय उनका अंतिम संस्कार करने का विकल्प चुन रहे हैं.

उधर, जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज के अधिकारी मुंबई से करीब 100 दूर स्थित उस जगह का दौरा करने पहुंचे, जहां साइरस मिस्त्री का कार का एक्सीडेंट हुआ था. दरअसल, साइरस मिस्त्री हादसे के वक्त इसी कार में सवार थे. 

Advertisement

साइरस मिस्त्री की कार अहमदाबाद मुंबई हाईवे पर डिवाइडर में टकरा गई थी . इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोले की मौत हो गई. ये दोनों लोग पीछे की सीट पर बैठे थे. वहीं, कार अनाहिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. वे जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार में साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले बैठे थे. हादसे में अनाहिता और उनके पति डेरियस बाल-बाल बच गए हैं. दंपति को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का इलाज गुजरात के वापी में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. अब दोनों को मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है.

राज्य सरकार ने पहले ही दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.


साइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक, साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत सिर और महत्वपूर्ण अंगों पर बाहरी और आंतरिक चोटें लगने की वजह से हुई. साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त का जेजे हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया गया था. 

साइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. इसके चलते काफी अधिक ब्लीडिंग हुई. इसके अलावा छाती, सिर, गर्दन और जांघ में कई फ्रैक्चर मिले हैं. जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, इस तरह की इंजरी बहुत तेज झटके लगने से होती हैं, जैसे कार के अचानक 100 से जीरो की स्पीड पर आने से. 

Advertisement

डॉक्टर ने बताया कि साइरस मिस्त्री और जहांगीर के कई चोटें थीं. सिर, छाती और अन्य अंगों पर चोटें आईं. इसके चलते उनकी तुरंत मौत हो गई. जेजे हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से बताया गया कि सैंपल को विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा. ताकि यह पता चल सके कि उनके शरीर में किसी तरह का कोई केमिकल, अल्कोहल या जहर तो नहीं पाया गया. 

 

Advertisement
Advertisement