scorecardresearch
 

साइरस मिस्त्री की मौत से पहले आखिरी फोटो आई सामने, सफेद शर्ट में दिखे, कार का वीडियो भी

साइरस मिस्त्री की कार अहमदाबाद मुंबई हाईवे पर डिवाइडर में टकरा गई . इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोले की मौत हो गई. ये दोनों लोग पीछे की सीट पर बैठे थे. वहीं, कार हिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. वे जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार में साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले बैठे थे.

Advertisement
X
उदवाड़ा में लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई साइरस मिस्त्री की फोटो
उदवाड़ा में लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई साइरस मिस्त्री की फोटो

Cyrus Mistry Death: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. साइरस मिस्त्री गुजरात के  उदवाड़ा से लौट रहे थे. वे यहां पारसी समुदाय के बड़े धार्मिक स्थल पर दर्शन करने गए थे. अब साइरस मिस्त्री की मौत से पहले की आखिरी फोटो भी सामने आई है. इसमें वे एक सफेद शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये फोटो उदवाड़ा में दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. यहां मिस्त्री चंदन की लकड़ी खरीदने पहुंचे थे. 

Advertisement

उदवाड़ा पारसी समुदाय का बड़ा धार्मिक स्थल है. यहां यहां अताश बेहराम (विजय की अग्नि) की पवित्र अग्नि है, जो ईरान से लाई गई थी. जब संजाण बंदरगाह की स्थापना की गई, तब पारसी इस अग्नि को यहां लाए थे. बाद में इसे उदवाड़ा में प्रतिष्ठित किया गया. उदवाड़ा की इस इमारत में अताश बेहराम को ईरानशाह भी कहा जाता है. अताश बेहराम विश्व की सबसे पुरानी पवित्र अग्नि मानी जाती है, जो लगातार जल रही है. साइरस मिस्त्री यहां से दर्शन करने के बाद मुंबई लौट रहे थे. लेकिन 120 किलोमीटर पहले उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट से पहले का वीडियो भी सामने आया है. 

कैसे हुआ हादसा ?

साइरस मिस्त्री की कार अहमदाबाद मुंबई हाईवे पर डिवाइडर में टकरा गई . इस हादसे में मिस्त्री और  जहांगीर दिनशा पंडोले की मौत हो गई. ये दोनों लोग पीछे की सीट पर बैठे थे. वहीं, कार हिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. वे जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार में साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले बैठे थे.  हादसे में अनाहिता और उनके पति डेरियस बाल-बाल बच गए हैं. दंपति को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का इलाज गुजरात के वापी में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आज उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार ओवरस्पीड थी. कार ने दूसरे वाहन को गलत साइड (लेफ्ट की ओर) से ओवरटेक करने की कोशिश भी की थी. पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार दोपहर 3 बजे मुंबई से 120 किलोमीटर दूर हुआ. हादसे में साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोले की मौत हो गई. चश्मदीद के मुताबिक, महिला ने लेफ्ट साइड से दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान नियंत्रण खो गया और कार डिवाइडर से टकरा गई. 

सिर पर चोट लगने से हुई मिस्त्री की मौत

साइरस को एक्सीडेंट के बाद कासा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. यहां के डॉक्टर शुभम सिंह ने बताया कि साइरस मिस्त्री के सिर पर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हुई. वे मृत अवस्था में ही अस्पताल लगाए गए थे. वहीं, जहांगीर को बाएं पैर में फ्रैक्चर और सिर पर चोट थी. उनकी रास्ते में अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई. 

 

Advertisement
Advertisement