scorecardresearch
 

Corona Update: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 8% का इजाफा, लेकिन मौतें 400 से कम

Corona Update: राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को 73,413 टेस्‍ट किए गए जिसमें से 1,935 मरीज संक्रमित पाए गए. 47 मरीजों की मौत के साथ कुल मौतों की गिनती 9,981 पहुंच चुकी है. 95.48 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ राजधानी दिल्‍ली में अब एक्टिव केसेज़ 17,373 बचे हैं.

Advertisement
X
Corona Update 13 December 2020
Corona Update 13 December 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में इस समय कुल एक्टिव केसेज़ 3,56,546 हैं
  • दिल्‍ली में अब एक्टिव केसेज़ 17,373 बचे हैं

Corona Update: कोरोना संक्रमण के नए मामले शनिवार को कुछ बढ़े हैं मगर मौतों की गिनती में कमी आई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक COVID19 के कुल 15,37,11,833 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिसमें से 10,14,434 नमूनों का परीक्षण 12 दिसंबर को किया गया है. शनिवार को 30,254 नए संक्रमण के मामलों के साथ, भारत में अब कुल मामले 98,57,029 हो गए है. बीते 24 घंटों में 391 मरीजों की जान गई है. 02 जुलाई के बाद से ऐसा केवल तीसरी बार हुआ है जब मौतों की गिनती 400 से कम रही हो. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

भारत में अब एक्टिव केसेज़ कुल संक्रमण के मामलों के 1.45 प्रतिशत हैं. रिकवरी रेट और सुधार के साथ 94.89 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों का रेट 3.66 प्रतिशत है. देश में इस समय कुल एक्टिव केसेज़ 3,56,546 हैं जबकि 93,57,464 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,43,019 मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 33,136 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है.

राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को 73,413 टेस्‍ट किए गए जिसमें से 1,935 मरीज संक्रमित पाए गए. 47 मरीजों की मौत के साथ कुल मौतों की गिनती 9,981 पहुंच चुकी है. 95.48 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ राजधानी दिल्‍ली में अब एक्टिव केसेज़ 17,373 बचे हैं. बीते 11 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है जबकि लगातार 8 दिनों से नए मामलों की गिनती 3,500 से कम है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement