उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर पारा शून्य से नीचे है, तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में शीतलहर लौट आई है. हलांकि मौसम विभाग ने अनुमान जाताया है कि अब कोहरे से राहत मिल सकती है, लेकिन रात के वक्त का तापमान और नीचे जाएगा. यही हालात 22-23 जनवरी तक रहेंगे.
दिल्ली एनसीआर में आज मौसम साफ है. कोहरा नहीं है. सर्दी से भी कुछ राहत मिली है. लेकिन शीतलहर का प्रकोप अभी भी दिल्ली में जारी है. इस बीच राहत की खबर ये है कि कल भी दिल्ली एनसीआर में धूप खिली और आज भी सूरज के निकलने की पूरी संभावना है. यहां हवा में अभी हल्की ठंड बरकरार है.
हालांकि, इससे पहले यानी मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने से दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई. जिसके बाद लोगों को यातायात के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
क्यों बढ़ रही है ठंड?
आईएमडी ने बताया कि बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों में आने वाली उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई और यह 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सिलसिला जारी रहेगा और शीतलहर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठिठुरन को बढ़ा सकती है.
आईएमडी के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा 'बेहद घना', 51 से 200 मीटर के बीच 'घना', 201 से 500 के मीटर के बीच 'मध्यम' और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को 'हल्का' माना जाता है.
देखें- आजतक LIVE TV
यूपी में छाया घना कोहरा
पिछले 24 घंटो में प्रदेश के कुछ हिस्सों में कही हल्का तो कही घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में आम तौर पर मौसम खुश्क रहेगा और प्रदेश में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कोहरे के कारण मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया. धुपगुड़ी इलाके में बोल्डर से लदी एक ट्रक मंगलवार रात 9 बजे कई गाड़ियों से टकरा गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर 5 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को कोहरा छाए रहने के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर 2 अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में 5 लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल प्लाजा पर टोल चुकाने के लिए जैसे ही स्पीड ब्रेकर पर एक कार की गति कम हुई, पीछे से दो कार उससे टकरा गईं.
घटना में 3 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि नौहझील क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में 2 लोग घायल हो गए.
कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे
घाटी में डल झील समेत कई जलाशय की सतहें जम गई हैं. श्रीनगर में कई मार्गों पर बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है, जिससे यातायात प्रभावित है. कश्मीर घाटी के कई हिस्सों का भी ऐसा ही हाल है. अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड में तापमान शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और इसके साथ ही यह केंद्रशासित प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. श्रीनगर में तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.