scorecardresearch
 

सिंगर दलेर मेहंदी को क्यों हुई सजा? क्या है 19 साल पुराना कबूतरबाजी का वह केस

सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को कल जेल भेज दिया गया. उनको 2 साल की सजा पहले ही सुनाई जा चुकी थी. यह मामला 'कबूतरबाजी' से जुड़ा है.

Advertisement
X
दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा हुई है
दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा हुई है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दलेर मेहंदी को पटियाला जेल में रखा गया है
  • इस जेल में ही नवजोत सिंह सिद्धू भी बंद हैं

Tunak Tunak Tun, Bolo Ta Ra Ra जैसे गानों से मशहूर हुए पंजाबी गायक दलेर मेहंदी तो कल गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. 19 साल पुराने इस मामले में उनको 2 साल की सजा मिली थी, जिसको पटियाला कोर्ट ने बरकरार रखा. इसके बाद दलेर मेहंदी को जेल जाना पड़ा. वह अब उसी पटियाला जेल में बंद हैं जहां क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को रखा गया है.

Advertisement

19 साल पुराना यह मामला कबूतरबाजी (मानव तस्करी) से जुड़ा है. दलेर महंदी के साथ-साथ इस मामले में उनके भाई शमशेर सिंह भी आरोपी थे. उनकी साल 2017 में मौत हो गई थी. मार्च 2018 में दलेर महंदी को इस मामले में दोषी पाया गया. तब महंदी को आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (साजिश रचने) का दोषी पाया गया था.

दलेर मेहंदी किस केस में जेल गए?

यह सब शुरू हुआ साल 2003 में. तब बक्शी सिंह नाम के शख्स ने पटियाला सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसमें आरोप लगाया गया कि दिलेर मेहंदी एवं उनके भाई शमशेर मेहंदी ने उनको कनाडा भेजने के लिए 13 लाख रुपए लिए थे. लेकिन ना तो उन्हें कनाडा भेजा ना उनके पैसे वापस किए. बक्शी सिंह के साथ 30 शिकायतकर्ता और थे जिन्होंने दिलेर मेहंदी पर कबूतरबाजी के आरोप लगाए थे.

Advertisement

बक्शी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनसे 15 लाख रुपये मांगे गये थे लेकिन डील 12 लाख रुपये में फिक्स हुई थी और यह पैसा दिया भी गया था. आरोप था कि बाद में 5 लाख रुपये और मांगे गये थे. तब शिकायतकर्ता ने इतने पैसे ना होने की बात कहकर सिर्फ एक लाख रुपया और दिया. लेकिन तब भी दलेर उनको कनाडा भेजने में विफल रहे. इसके बाद पैसे भी नहीं लौटाये गए. साथ ही साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई.

जेल में बंद हैं कई हाई प्रोफाइल लोग

पटियाला की सेंट्रल जेल जिसमें दलेर को लेकर जाया गया है, वह पहले से सुर्खियों में है. कई हाई प्रोफाइल लोग इस जेल में बंद हैं. बेअंत सिंह हत्याकांड में आरोपी बलवंत सिंह राजोआना यहां बंद हैं.

अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स मामले में यहां ट्रायल पर हैं. विक्रम सिंह मजीठिया को 8X8 की चक्की में अकेले रखा हुआ है. स्टार क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू हिट एंड रन केस में पटियाला की सेंट्रल जेल में 1 साल की सजा काट रहे हैं. सिद्धू को 12 मई 20 के 10 नंबर वार्ड में रखा है जहां पर कल दिलेर मेहंदी को भी रखा गया है सिद्धू और दिलेर मेहंदी के साथ इस वार्ड में चार अन्य कैदी भी हैं.

Advertisement

पटियाला की सेंट्रल जेल हमेशा ही सुर्खियों में रही है. 2003 में कैप्टन अमरिंदर की कांग्रेस सरकार के समय प्रकाश सिंह बादल एवं सुखबीर सिंह बादल भी इस जेल में काफी दिन रहे हैं. वहीं पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन रवि सिद्धू भी 2003 में इस जेल में बंद हुए थे जो कि 6 साल इस जेल में सजा काट कर गए. 

कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 3 से 4 महीने इस जेल में रह कर गए. जिनकी जमानत अभी पिछले महीने ही हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement