scorecardresearch
 

'समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी के लिए दिखाए फर्जी दस्तावेज', स्क्रूटनी कमेटी से दलित संगठनों की शिकायत

उनकी तरफ से दावा किया गया है कि समीर वानखेड़े ने नौकरी पाने के लिए खुद को SC बताया था. आरक्षण पाने के लिए समीर की तरफ से फर्जी कागज दिखाए गए थे. ये आरोप स्वाभिमानी रिपब्लिकन आर्मी और भीम आर्मी की तरफ से लगाए गए हैं.

Advertisement
X
एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े
एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दलित संगठनों का समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप
  • समीर वानखेड़े ने नकली दस्तावेज दिखा ली नौकरी

मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुसीबत बढ़ती जा रही है. क्रूज ड्रग्स केस की जांच के बीच वो खुद ही कई मामलों में फंसते दिख रहे हैं. जब से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने उन पर फर्जी कागजात दिखा नौकरी लेने का आरोप लगाया है, उनकी मुश्किलें पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं. अब दलित सगंठनों ने भी समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

समीर वानखेड़े की जाति पर उठ रहे सवाल

दलित संगठनों की तरफ से दावा किया गया है कि समीर वानखेड़े ने नौकरी पाने के लिए खुद को SC बताया था. आरक्षण पाने के लिए समीर की तरफ से फर्जी कागज दिखाए गए थे. ये आरोप स्वाभिमानी रिपब्लिकन आर्मी और भीम आर्मी की तरफ से लगाए गए हैं. उनकी तरफ से District Caste Scrutiny Committee के पास एक शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है.

वैसे कुछ दिन पहले ही समीर वानखेड़े दिल्ली में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के दफ्तर पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने अपना जाति प्रमाण पत्र, पहली पत्नी से हुए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और तलाक के कागजात सौंपे थे. अभी आयोग उन कागजों की जांच कर रहा है लेकिन उससे पहले ही समीर वानखेड़े पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं.

मुस्लिम या दलित, विवाद जारी 

Advertisement

अब इन आरोपों के बीच समीर वानखेड़े के पिता ने जोर देकर कहा है कि वे दलित हैं और उनका बेटा भी दलित ही है. मुस्लिम धर्म से उनका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन दावों के उलट समीर की पहली पत्नी के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी की एक मुस्लिम परिवार में शादी हुई थी और वहां पर सभी इस्लामिक रीति-रिवाजों का पालन हुआ था. ऐसे में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

वैसे जो विवाद अभी वानखेड़े की जाति को लेकर गरमा रहा है, असल में इसकी शुरुआत तो क्रूज ड्रग्स केस के बाद हुई थी. शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े इस केस में समीर वानखेड़े पर पैसे लेने का आरोप भी लगा. प्रभाकर सेल नाम के गवाह ने मीडिया के सामने बताया है कि आर्यन को छोड़ने के लिए पैसों की डिमांग रखी गई थी. अभी एनसीबी की तरफ से इन आरोपों की जांच की जा रही है. उधर, नवाब मलिक भी लगातार समीर वानखेड़े को लेकर नए-नए दावे कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement