scorecardresearch
 

सतलज नदी में आई बाढ़ में बहकर पंजाब से पाकिस्तान पहुंच गया गूंगा-बहरा शख्स, हिंदी में बने टैटू ने कराई पहचान

पंजाब का एक गूंगा-बहरा शख्स सतलज की बाढ़ में बहकर पाकिस्तान पहुंच गया. वहां उसका रेस्क्यू कर उसे छानबीन के लिए खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है. उसके हाथ में बने टैटू को देखकर पहचान हुई कि शख्स हिंदू है.

Advertisement
X
बाढ़ में बहकर पाकिस्तान पहुंच गया शख्स (सांकेतिक फोटो)
बाढ़ में बहकर पाकिस्तान पहुंच गया शख्स (सांकेतिक फोटो)

सतलज नदी में आई बाढ़ में बहकर एक शख्स पंजाब से पाकिस्तान पहुंच गया. जब वह लाहौर पहुंचा और उसका रेस्क्यू किया गया तो पता चला कि वह गूंगा-बहरा है और वह केवल सांकेतिक भाषा की समझता है. रेस्क्यू के बाद उसे खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है.

Advertisement

पाकिस्तान की रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 50 वर्षीय भारतीय नागरिक गूंगा-बहरा है और सांकेतिक भाषा के माध्यम से बातचीत करता है. उसके हाथ में बने टैटू को देखकर पहचान हुई कि शख्स हिंदू है और बाढ़ का पानी उसे बहाकर यहां ले आया है.

कसूर से 70 किमी दूर है लाहौर 

रेस्क्यू टीम के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को लाहौर से लगभग 70 किलोमीटर दूर पंजाब के कसूर जिले के गंडा सिंह वाला के पास सतलज के बाढ़ के पानी से वह व्यक्ति बहकर पाकिस्तान में चला गया. मेडिकल जांच के बाद शख्स को जांच के लिए खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है. 

हिंदी भाषा में गुदवाया था टैटू

डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति ने अपने दाहिने हाथ पर हिंदी भाषा में एक स्क्रिप्ट गुदवाई थी. इसमें कहा गया कि उस व्यक्ति का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हाल ही में सतलज नदी में बाढ़ की वजह से गंडा सिंह वाला और आसपास के कई गांव प्रभावित हुए थे. पंजाब सरकार के अनुसार, पिछले सप्ताह चिनाब नदी में आई बाढ़ से जिले के 40 गांव समेत कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे 48 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement