पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में नदी में नहाने के दौरान डूबने के दौरान दो कलाकार की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने सोमवार की दोपहर नदी में दोनों के शवों को तैरता देखा, तो हड़कंप मच गया. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और सिविल वॉलेंटियर्स की दी गई.
नदी में डूबने से युवकों की मौत
पुलिस ने बताया कि शवों को नदी से बाहर निकालना और बाघमुंडी ब्लॉक पाथरडी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतकों की पहचान तोरंग गांव के रहने वाले निधिराम महतो (55) और करम चंद (कर्मा) मूदि (56) के तौर पर हुई. गांव वालों का कहना है कि दोनों छउ कला के बेहतरीन कलाकरा थे. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों का कहना है कि अलग-अलग गांवों के लोगों की नदी में नहाने के दौरान रहस्यमय तरीके से मौत हुई है. गांव वालों का कहना है कि दोनों को तैरना भी आता था. इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. कुछ लोग इसे हत्या मान रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना से पर्दा उठा लिया जाएगा.